नईदिल्ली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का एक बार फिर आईपीएल चैंपियन बनने का ख्वाब टूट गया। आरसीबी रविवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 6 विकेट से हार मिलने के बाद आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। आरसीबी के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था लेकिन उसके गेंदबाजों ने लुटिया डुबो दी। स्टार प्लेयर विराट कोहली (61 गेंदों में 101) की शतकीय पारी के दम पर आरसीबी ने 197/5 का स्कोर बनाया और जीटी ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जीटी के लिए शुभमन गिल (52 गेंदों में नाबाद 104) ने सेंचुरी जड़ी। आरसीबी के हारते ही मुंबई इंडियंस (एमआई) प्लेऑफ में पहुंच गई।
बैंगलोर के हाथ फिर से निराशा लगने के बाद ना सिर्फ फैंस बल्कि कोहली समेत अन्य खिलाड़ी भी काफी दुखी नजर आए। कोहली साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से ही आरसीबी का हिस्सा हैं। उन्होंने कई सालों तक आरसीबी की कमान भी संभाली और आईपीएल 2021 के बाद कप्तानी छोड़ दी। वह आईपीएल में एक फ्रेंचाइजी के लिए 16 सीजन खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि कोहली को अब आरसीबी का साथ छोड़ देना चाहिए। उन्होंने सलाह दी है कि कोहली को आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के लिए खेलना चाहिए।
आरसीबी के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पीटरसन ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि विराट के लिए अब कैपिटल सिटी का रुख करने का समय आ गया है …! उन्होंने इसके साथ हैशटैग आईपीएल लगाया। बता दें कि विराट दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत इसी शहर से की थी। वैसे, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के पास आईपीएल 2008 के समय कोहली को खरीदने का मौका था लेकिन फ्रेंचाजी तब चुक गई। इसके बाद, कोहली आरसीबी से जुड़े और बाकी इतिहास है।
कोहली भले ही आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हों लेकिन लीग में वह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने 237 मैचों में 37.25 के औसत और 130.02 के स्ट्राइक रेट से 7263 रन बनाए हैं। उन्होंने 7 शतक और 50 अर्धशतक जमाए हैं। वह आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने वाले प्लेयर हैं। वह सबसे अधिक फिफ्टी जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। कोहली का 16वें सीजन में जमकर बल्ला चला। उन्होंने 14 मैचों में 53.25 के औसत और 139.82 के स्ट्राइक रेट से 639 रन जोड़े। उन्होंने इस दौरान 2 सेंचुरी और 6 फिफ्टी ठोकीं।
You Might Also Like
इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 1 जनवरी से चलेगा WhatsApp
नई दिल्ली वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके आज के वक्त में करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं। लेकिन...
ब्राजील में प्लेन क्रैश, हादसे में 10 लोगों की मौत
ब्रासीलिया ब्राजील के ग्रामाडो शहर में हुए एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग...
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...
प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी का काट लिया प्राइवेट पार्ट, खून से लाल हुआ कमरा
मुजफ्फरनगर यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका...