हॉलीवुड एक्ट्रेस कैमरून डिएज ने अपने करियर को लेकर चौंका देने वाला फैसला लिया है। एक्ट्रेस के इस फैसले हर कोई हैरान है। लेकिन, यही सच है। एक्ट्रेस अपने आखिरी प्रोजेक्ट को खत्म करने के बाद किसी दूसरे प्रोजेक्ट में काम नहीं करेंगी। हालांकि इसके पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। कहा जा रहा है कि अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते एक्ट्रेस परिवार को वक्त नहीं दे पा रही थीं। इसे देखते हुए ही उन्होंने यह निर्णय लिया होगा। बता दें एक समय था जब पॉर्न इंडस्ट्री में काम किया था। इसके बाद वह इंडस्ट्री में आईं।
खबरों के मुताबिक, कैमरून अभी बैक इन एक्शन फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग लंदन में चल रही है। रिपोर्ट की मानें तो डिएज अपने इस प्रोजेक्ट को खत्म करने के बाद इंडस्ट्री से रिटायरमेंट ले लेंगी। काम के चलते उन्हें सेट पर लंबा वक्त गुजारना पड़ता है। इससे उन्हें पति बेंजी मैडेन और बेटी रेडिक्स से दूर रहना पड़ता है।
नहीं दे पा रही हैं परिवार को समय
एक्ट्रेस ने बताया कि कई बार उन्हें लगातार 10-10 घंटे तक काम करना पड़ता है और वह अपनी बेटी को टाइम नहीं दे पातीं। यह बात एक्ट्रेस को बिल्कुल पसंद नहीं है। उन्होंने एक पोर्टल पर बयान देते हुए कहा कि वह अपने करियर से ऊपर एक मां के रूप को देखती हैं और इसे ही सबसे अहम किरदार मानती हैं। इसलिए वह चाहती हैं कि अधिक से अधिक समय अपने परिवार के साथ गुजारें।
सेट पर होने वाले ड्रामे से ऊब चुकी हैं
एक्ट्रेस के करीबी ने बताया कि वह सेट पर ड्रामा और अन्य चीज़ों से ऊब चुकी हैं। वह इंडस्ट्री को अपना बहुत वक्त दे चुकीं और ख़ुद को साबित कर चुकी हैं। अब उन्हें कुछ साबित नहीं करना है। जब इस बारे में उनके क़रीबी दोस्त जैमी फॉक्स से पूछा गया, तो वह भी यह जानकर काफ़ी हैरान हुए।
पहले भी छोड़ी थीं इंडस्ट्री
बता दें कि इससे पहले भी एक बार कैमरून ने इंडस्ट्री को अलविदा कहा था। हालांकि, जब उनके इस फ़ैसले को लेकर जैमी फॉक्स ने उन्हें समझाने की कोशिश की तब उन्होंने वर्ष 2018 में दोबारा इंडस्ट्री में कदम रखा।
You Might Also Like
‘मायासभा’ में कैसा होगा दिव्या दत्ता का किरदार, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
मुंबई, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने तेलुगु सीरीज ‘मायासभा: द राइज ऑफ द टाइटन्स’ में अपने किरदार को...
अजय देवगन ने वत्सल सेठ को दी जन्मदिन की बधाई, ‘टार्जन: द वंडर कार’ की दिलाई याद
मुंबई, बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने अभिनेता वत्सल सेठ को उनके 45वें जन्मदिन पर उन्हें मजेदार तरीके से बधाई...
वरुण धवन ने ‘बॉर्डर 2’ का अमृतसर शेड्यूल पूरा किया, पार्टी का वीडियो किया शेयर
मुंबई, अभिनेता वरुण धवन ने अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर-2’ की अमृतसर की शूटिंग खत्म कर ली है। बुधवार को...
चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में बहादुर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाएंगी प्रियांशी यादव
मुंबई, अभिनेत्री प्रियांशी यादव चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में बहादुर राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाती नजर आयेंगी। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन...