नई दिल्ली
भारत और कनाडा के रिश्तों में एक बार फिर तल्खी के संकेत मिल रहे हैं। इस बार वजह खालिस्तानी टाइगर फोर्स यानी KTF के आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर बन रहा है। निज्जर की जून में हत्या कर दी गई थी। अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आशंका जता रहे हैं कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत की भूमिका भी हो सकती है। निज्जर पर 10 लाख रुपये का भी इनाम था। खास बात है कि इससे पहले लंदन के एक अस्पताल में एक और खालिस्तानी नेता अवतार सिंह खांडा की भी मौत हो गई थी।
कौन था हरदीप सिंह निज्जर?
अधिकारियों ने बताया है कि निज्जर पंजाब में जालंधर के भारसिंघपुर गांव का रहने वाला था। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA ने अपने दस्तावेजों में कनाडा स्थित पते '8193, 143-ए स्ट्रीट, सरी बीसी, कनाडा और 1418, 142 स्ट्रीट, 72 एवेन्यू (ब्रिटिश कोलंबिया)' को भी शामिल किया है। खबर है कि खांडा और निज्जर ने भारतीय उच्चायोगों के बाहर प्रदर्शन किया था। साथ ही दोनों भारत में आतंकी हमले कराने में भी शामिल रहे थे।
NIA ने जालंधर में 2021 में एक हिंदू पुजारी पर हमले के मामले में निज्जर की गिरफ्तारी में सहायता के लिए सूचना देने पर पिछले साल जुलाई में 10 लाख रुपये नकद इनाम की घोषणा की थी। इससे तीन महीने पहले ही एनआईए ने हमले के सिलसिले में उसके और तीन अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। जांच एजेंसी के अनुसार, निज्जर भारत में खालिस्तान समर्थक समूह 'सिख्स फॉर जस्टिस' के अलगाववादी और हिंसक एजेंडा को भी बढ़ावा दे रहा था। इसके अलावा वह आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू और परमजीत सिंह पम्मा के साथ भी सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के तहत काम कर चुका है। SFJ को केंद्रीय गृहमंत्रालय ने साल 2019 में बैन कर दिया था।
You Might Also Like
हिंसा के बाद पीएम मोदी का मणिपुर दौरा, सितंबर में हो सकता है पहला विजिट
भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा कर सकते हैं। यह मई 2023 से जारी कुकी-मैतेई हिंसा...
भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान मेट्रो ने रुकावट डाली, ट्रैफिक पुलिस ने एमडी को लिखा पत्र
भोपाल राजधानी में इस बार गणपति विसर्जन के उत्सव में मेट्रो परियोजना की बैरिकेडिंग ने समस्या खड़ी कर दी है।...
रेलवे ने लॉन्च किया चार धाम यात्रा टूर पैकेज, अब पूरा होगा यात्रा का सपना
नई दिल्ली भारत में ऐसे कई सारे धार्मिक स्थल हैं, जहां हर साल लोग भगवान के दर्शन करने जाते हैं।...
प्रदेश में वाहन रजिस्ट्रेशन के डेटाबेस में मोबाइल अपडेशन का अभियान
भोपाल परिवहन विभाग द्वारा मोबाइल नम्बर अपडेट करने के लिये इन दिनों विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। वाहन...