जब नरेंद्र मोदी ने अहमद पटेल के इलाज की कराई व्यवस्था, बेटा फैसल भी रह गया हैरान

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर जिले में 17 सितंबर, 1950 को हुआ था। पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी तमाम कहानियां सामने आती हैं। आइए इस बार आपको सुनाते हैं उनके जीवन का एक बेहद दिलचस्प और प्रेरक किस्सा। इस किस्से को सुनकर आप भी पीएम मोदी की भलमनसाहत और दरियादिली के मुरीद हो जाएंगे। यह किस्सा पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शेयर किया है कि कैसे पीएम मोदी ने अपने विरोधी माने जाने वाले कांग्रेस नेता अहमद पटेल की मदद की थी।
अस्पताल में कराया भर्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा लोगों के मददगार रहे हैं। यह बात उनको करीब से जानने वाले बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। पीएम मोदी ने दोस्तों की तरफ तो सहायता का हाथ बढ़ाया ही। साथ ही उन लोगों की भी खुले दिल से मदद की, जिन्होंने कभी उनका विरोध किया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी एक ऐसा ही किस्सा बताते हैं। इसके मुताबिक कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद अहमद पटेल काफी ज्यादा बीमार थे। पीएम मोदी उन्हें देखने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मुख्तार अब्बास नकवी को बुलाया और कहा कि देखो अहमद साहब बीमार हैं। मैंने उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया है। आप उनके बेटे फैसल से बात कर लेना और उनकी तबीयत के बारे में अपडेट लेते रहना। नकवी ने बताया पीएम मोदी ने ऐसा तब किया जबकि अहमद पटेल उनके मुखर विरोधी थे।
हैरान रह गए थे अहमद पटेल के बेटे
मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने अहमद पटेल के बेटे को फोन किया। उन्हें बताया कि आपके पिता को प्रधानमंत्री ने उनके पिता की स्वास्थ्य की निगरानी के लिए कहा है। इस पर फैसल ने पूछा, प्रधानमंत्री? आपका मतलब है मनमोहन सिंह जी? नकवी बताते हैं कि तब उन्हें एहसास हुआ कि फैसल को इस बात की उम्मीद भी नहीं थी कि पीएम मोदी उनकी इस तरह से मदद कर सकते हैं। यह दिखाता है कि पीएम मोदी के बारे में लोग कितना कम जानते हैं। इसकी वजह यह है कि वह कभी भी अपने काम के बारे में किसी से कुछ नहीं बताते हैं।
You Might Also Like
Su-30MKI फाइटर जेट अपग्रेड करने पर हजारों करोड़ खर्च करेगी
नई दिल्ली Su-30MKI Super-30 Project: पिछले 20-25 साल में डिफेंस सेक्टर में आमूलचूल बदलाव आए हैं. टेक्नोलॉजी में डेवलपमेंट के...
2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगा भारत का केमिकल सेक्टर: नीति आयोग का अनुमान
नई दिल्ली नीति आयोग की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि लक्षित सुधारों से 2040 तक भारत का...
किश्तवाड़ एनकाउंटर पर बोले विधायक शगुन परिहार: पाकिस्तान से आए आतंकी बच नहीं पाएंगे
किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी एनकाउंटर के बारे में बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की विधायक शगुन परिहार...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...