धोरों की धरती पर जल्द एक्टिव होगा पश्चिम विक्षोभ, बारिश के साथ गिरेंगे ओले

20Views

जयपुर.

प्रदेश में इन दिनों फिर से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच गर्मी से राहत भी मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 5 से 6 अप्रैल तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है। ऐसे में बारिश और ओले गिर सकते हैं। अगर बीते शुक्रवार और शनिवार के मौसम की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई, जिससे गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है, इसके साथ ही पारे में गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग का कहना है कि तीन-चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। इसके अलावा 5 अप्रैल से नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। ऐसे में मौसम एक बार फिर बदल सकता है।

admin
the authoradmin