औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले में एक दूल्हा-दूल्हन की गाड़ी में अचानक आग लग गयी। गाड़ी बीच सड़कर पर धू-धू कर जल गयी। कार में सवार दूल्हा और दूल्हन एवं अन्य लोगों ने आनन फानन में भाग कर जान बचाई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बिजौली मोड़ से आगे पेट्रोल पंप के समीप दुल्हन को लेकर लौट रही दूल्हे की गाड़ी धू-धू कर जल उठी। गाड़ी में सवार सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं। पता चला है कि नगर थाना क्षेत्र के बिंदु आरा मशीन निवासी रवि प्रकाश उर्फ मोनू की शादी नवीनगर थाना क्षेत्र के मझियावां गांव में शुक्रवार की रात संपन्न हुई। शनिवार की सुवह रवि प्रकाश अपनी नई नवेली दुल्हन ममता कुमारी को लेकर अपनी सजी सजाई कार से औरंगाबाद लौट रहा था।
गाड़ी में रवि प्रकाश और ममता के अलावा उसके बहनोई अरुण ठाकुर, दो बच्चे रॉकी और अंशु भी सवार थे। गाड़ी का चालक मनीष कुमार ने बिजौली मोड़ के समीप पेट्रोल पंप में तेल लेने के लिए गाड़ी घुमाई। यहां गाड़ी रूक जाने के साथ ड्राइर ने देखा कि उसके बोनट से धुआं निकल रहा था। बोनट को उठा कर आग बुझाने की कोशिश में वहां मौजूद लोग जुट गये। लेकिन, जबतक प्रयास किया जाता, तब तक आग फैलने लगी। ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को तुरंत पेट्रोल पंप से बाहर निकाल लिया। थोड़ी ही देर में पूरी गाड़ी धू-धू कर जल उठी। इस बीच गाड़ी में सवार दूल्हा रवि प्रकाश और दूल्हन ममता जल्दी से गाड़ी से बाहर आ गये। सवार अन्य लोग भी उतर गए। पेट्रोल पंप के कर्मियों ने गाड़ी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम यहां पहुंची। गाड़ी मालिक टिकरी मोड़ निवासी रूपेश कुमार ने बताया कि करीब एक साल पहले उन्होंने महिंद्रा एक्सयूवी 300 की खरीद की थी। गाड़ी में अचानक धुआं उठा और फिर पूरी गाड़ी जल उठी। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने गाड़ी में लगी आग को बुझाया।
You Might Also Like
अलीगढ़ में 23 नई सड़कों के निर्माण से बदलेगी तस्वीर, अगले कुछ दिनों में टेंडर जारी होते ही निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी
अलीगढ़ जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे से बदहाल 23 सड़कों पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू...
संभल में एएसआई का सर्वे: कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण, इलाके की सफाई शुरू
संभल संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने लगातार दूसरे दिन सर्वे का काम जारी रखा। शनिवार को...
राजा भैया ने कहा, केरल-बंगाल में क्यों नहीं धरना देने जाते हैं शंकराचार्य
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में से एक जनसत्ता पार्टी लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया...
कार में कर रहे थे अश्लील हरकत, पुलिस ने कपल को किया गिरफ्तार
नोएडा उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने रात थाना सेक्टर-49 इलाके में स्थित सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास कार...