जहानाबाद
जहानाबाद के मोरहर नदी में आई बाढ़ के कारण शकूराबाद-बभना सड़क मार्ग पर पानी चढ़ गया है, जिससे ग्रामीणों का आना-जाना पूरी तरह बाधित हो गया। इसी को लेकर सोमवार को शाहपुर गांव के पास ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर घंटों प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार-पांच दिनों से सड़क पर जलजमाव बना हुआ है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने और लोगों को बाजार आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सड़क पर खड़ा कर आवागमन पूरी तरह रोक दिया और सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बेलदारी बीघा गांव पर लगाए आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंडूई गांव के पास बेलदारी बीघा गांव के कुछ लोगों ने निकासी की पईन को बंद कर दिया है, जिससे बाढ़ का पानी बहने के बजाय शाहपुर गांव के पास सड़क पर भर गया है। लगातार पानी भरे रहने से स्थिति और खराब होती जा रही है।
प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जल निकासी की समस्या को लेकर कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। मजबूरन आज उन्हें सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ा।
पुलिस ने समझा-बुझाकर हटवाया जाम
घटना की सूचना मिलते ही शकूराबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। जाम के कारण कई छोटे-बड़े वाहन घंटों तक फंसे रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे फिर से सड़क जाम जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे।
You Might Also Like
बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाना योगी सरकार की प्राथमिकता, स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाए गए ओरआरएस और जिंक कार्नर
लखनऊ, शून्य से पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाना योगी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।...
चाईबासा में रिकवरी एजेंट की हत्या: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
चाईबासा झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट की हत्या के मामले में 2 लोगों...
झारखंड पुलिस की बड़ी कामयाबी: जंगल से 14 आईईडी बरामद
चाईबासा झारखंड में सुरक्षाबलों ने बीते रविवार को पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा पर स्थित वन क्षेत्र से...
झारखंड में माइनिंग टूरिज्म की शुरुआत: CM हेमंत ने JTDCL-CCL के बीच MoU कराया साइन
रांची झारखंड अपनी खनिज संपदा और खनन क्षेत्र की ऐतिहासिक विरासत को पर्यटन के रूप में विकसित करने की दिशा...