Latest Posts

All Type Of Newsदेशमध्य प्रदेशराज्यविचार

एक देश एक चुनाव के लिए मतदाता तैयार पर नेता नहीं!

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने व्यवस्था पर भी खड़े किये सवाल

149Views

भोपाल। मतदाता एक देश चुनाव के लिये तैयार है, पर नेता नहीं। देश की जरूरत और उसके सामने खड़ी अड़चनों को सामने रखते हुए यह कहना है देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत का। वह माधवराव स्प्रे समाचार पत्र संग्रहालय में एक देश एक चुनाव विषय पर बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। आयोजन रविवार को स्व. भुवन भूषण देवलिया स्मृति व्याख्यानमाला समिति द्वारा किया गया था। वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव के विशिष्ट आतिथ्य में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सप्रे संग्रहालय के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार विजय दत्त श्रीधर कर रहे थे।  
एक देश एक चुनाव विषय पर अपनी बात रखते हुए श्री रावत ने कहा कि देश में एक साथ चुनाव होने से काफी धन और समय की बचत होगी। पर राजनीतिक क्षेत्र के कुछ निहित स्वार्थ इस पर रोड़ा बनकर खड़े हैं। यही वजह है कि इस विषय पर आजकल चर्चा ही बंद हो गई है।आंकलन इसी से किया जा सकता है कि संविधान के अनुच्छेद 324 में  ही लिखा राष्ट्रपति मंत्रिमंडल की सहमति से ही सीईसी नियुक्त करेंगे, जब तक संसद प्रक्रिया तय न करे, जो अब तक तय नहीं  हूआ।
उनका यहां कहना था कि जनता को इसके लिए दबाव बनाना चाहिए। क्योंकि एक चुनाव में 5 हजार करोड़ खर्च होता है। जबकि आयोग एक साथ चुनाव कराने में  सक्षम है। इसलिये जहां अनावश्यक खर्च रूकेगा वहीं बार बार आचार संहिता लगने से विकास के काम थमना भी बंद हो जाएगा।

admin
the authoradmin