मप्र में सरकार ने बढ़ा कर 75 लाख किया विधायकों का स्वेच्छानुदान होगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में की बड़ी घोषणा
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि विधायकों के स्वेच्छानुदान राशि को 25 लाख से बढ़ाया जाएगा। इशारे-इशारे में मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को भी घेरा, कहा कि जब देश में आलोचना नहीं कर पाते तब विदेशों में जाकर आलोचना करते हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डेढ़ घंटे तक सदन में भाषण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगों के लिए भी तीर्थ दर्शन योजना शुरू की जाएगी। मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट में प्रदेश के सरकारी स्कूलों से पढ़े विद्यार्थियों के लिए अलग मेरिट सूची बनाई जाएगी। इस सूची के आधार पर नीट मेरिट से पांच प्रतिशत कम अंक लाने वाले को भी प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा विधायक स्वेच्छानुदान की राशि 50 लाख से बढ़ाकर 75 लाख करने की घोषणा की। इससे विधायकगण अपने क्षेेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य कर सकेंगे
सीएम शिवराज ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कभी असत्य बयान नहीं देते, लेकिन आज पूरा असत्य का पुलिंदा पेश किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका कद छोटा है लेकिन उनका व्यक्तित्व बड़ा है लेकिन झूठा भाषण देकर अपना कद छोटा कर लिया है। गोविंद सिंह भोले हैं, मध्यप्रदेश से सीधे पहुंचकर लैटिन अमेरिका पहुंच गए, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बड़ी अनुशासनहीनता हुई है। इंदौर में लोगों ने होटल में ठहराने से इंकार कर दिया अपने घरों पर प्रवासी भारतीयों को रुकाया, लोग अपने घरों में प्रवासी भारतीयों पर पाया, भोजन खाना पानी आने जाने की व्यवस्था की। दुनिया तारीफ कर रही है लेकिन गोविंद सिंह कह रहे कि भाजपा कार्यकर्ता घुस गए। 15 महीने की सरकार में नरोत्तम मिश्रा के लोग जेल में थे। खानदान की खानदान के लोगों का ट्रांसफर कर दिया। इछावर के मंडल अध्यक्ष के स्कूल पर बुलडोजर चलाया। संजय पाठक गिरफ्तार करने के लिए एयरपोर्ट को छावनी बना दिया।
भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई
सीएम ने कहा कि हमने बुलडोजर चलाए हैं, माफिया और बुरा करने पर बुलडोजर चलेगा, गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा। रेत माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 14 हजार वाहनों को जप्त किया गया। चार के खिलाफ एनएसए के खिलाफ कार्रवाई की गई है 34 को जिला बदर किया गया है। पटवारी 7000, पुलिस कांस्टेबल 7000, शिक्षा विभाग में15 हजार भर्तियां हुई है। 70 अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति जारी की गई है। 150 के खिलाफ जल्द ही जारी की जाएगी। बेईमानी और भ्रष्टाचार करने वाला कोई बचेगा नहीं। मध्यप्रदेश में सिर्फ जीरो टॉलरेंस लागू रहेगा। मध्यप्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना का अनुसरण पूरे देशभर में किया गया। 40 लाख की लाडली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश की धरती पर है। जन्म से लेकर डिग्री पूरी करने तक लाडली लक्ष्मी योजना में शामिल है। योजना के कारण सेक्स रेशियो में बढ़ोतरी हुई है। देश में बेटियों की संख्या बढ़ रही है। अब महिलाओं के राजनीतिक सशक्तिकरण की योजनाएं बनाने की जरूरत है इसीलिए स्थानीय निकाय के चुनाव में महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण दिया गया। हमारी सरकार ने तय किया कि पुलिस विभाग में 30त्न आरक्षण दिया गया है। महिलाओं को भर्ती किया गया है। साल 2017 में बैगा, सहरिया और पिछड़ी जातियों में 1000 देने का प्रावधान किया था लेकिन 15 महीने कमलनाथ सरकार ने पिछड़ी जातियों से यह अधिकार के लिए उन्हें पैसा देना बंद कर दिया।
You Might Also Like
मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस के अंबेडकर मार्च पर तंज कसते हुए कहा- कांग्रेस ने क्या किया है, जानती है देश की जनता
रायपुर कांग्रेस के अंबेडकर मार्च पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तंज कसते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को...
महतारी वंदन पर बैज के बयान पर बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला ने किया पलटवार
रायपुर महतारी वंदन योजना पर पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला ने पलटवार किया है....
महज एक दिन में अंधे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा, बर्खास्त पुलिस कर्मी का हत्यारा कुठला पुलिस की गिरफ्त में, आपसी विवाद बना हत्या का कारण
कटनी गुरुवार शुक्रवार की दरिया में रात कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जटवारा में हुए बर्खास्त पुलिसकर्मी की हत्याकांड...
बिहार-मोतिहारी में करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण, भू-माफियाओं और स्थानीय प्रशासन का है तगड़ा गठजोड़
मोतिहारी। मोतिहारी में बेतिया राज की बहुमूल्य जमीनों पर अवैध कब्जे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।...