Vishwakarma Yojana: कम ब्याज पर 3 लाख तक लोन देगी सरकार, केवल ये कागज जरूरी… ऐसे करें अप्लाई
नईदिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार 17 सितंबर को अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर देश के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए 'पीएम विश्वकर्मा योजना' (PM Vishwakarma Yojana) लॉन्च की. ये 13,000 करोड़ रुपये की सरकारी स्कीम पारंपरिक कौशल वाले लोगों को अपना कारोबार शुरू करने में बेहद मददगार साबित होगी. इसमें स्किल ट्रेनिंग के साथ ही लाभार्थियों को दो चरणों में 3 लाख रुपये तक का लोन देने का भी प्रावधान है, जो कारोबार शुरू करने में वित्तीय मदद करेगा. आइए जानते हैं इस योजना में कैसे अप्लाई कर सकते हैं और किसे इसका लाभ मिलने वाला है.
विश्वकर्मा योजना है क्या?
सबसे पहले बताते हैं कि आखिर ये पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) आखिर है क्या? तो बता दें इस योजना के जरिए सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल रखने वाले लोगों को कई तरह से फायदे मिलेंगे. सरकार की ओर से योजना में 18 पारंपरिक कौशल वाले व्यवसायों को शामिल किया गया है, जिससे कि पूरे भारत में मौजूद ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को मदद मिलेगी. इनमें कारपेंटर, नाव बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, सुनार, मिट्टी के बर्तन और अन्य सामान बनाने वाले कुम्हार, मूर्तिकार, राज मिस्त्री, मछली का जाल बनाने वाले, खिलौने बनाने वाले समेत अन्य शामिल हैं.
दो चरणों में 3 लाख का लोन
PM Vishwakarma Yojana के तहत सबसे बड़ा बेनेफिट ये होगा कि अगर कोई स्किल्ड व्यक्ति अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहता है और वित्तीय परेशानी के चलते दिक्कत पेश आ रही है, तो फिर वो इस स्कीम के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकता है. इसमें 3 लाख रुपये तक के लोन का प्रावधान किया गया है. इसके तहत पहले चरण में बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 1 लाख रुपये का लोन दिया जाता है और फिर उसके विस्तार के लिए दूसरे चरण में लाभार्थी 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. ये लोन बेहद ही रियायती 5 फीसदी की ब्याज दर पर मुहैया कराया जाएगा.
स्किल ट्रेनिंग के साथ रोजाना स्टाइपेंड
प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च की गई इस PM Vishwakarma Scheme के तहत तय किए गए 18 ट्रेड में लोगों के कौशल को और निखारने के लिए मास्टर ट्रेनरों के जरिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी और इसके साथ ही 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड भी देगी. वहीं लाभार्थियों को इसमें पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड, बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग से जुड़े स्किल अपग्रेडेशन, 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए इन्सेंटिंव दिया जाएगा.
विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता
- अप्लाई करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए.
- लाभार्थी विश्वकर्मा तय किए गए 18 ट्रेड में से एक से संबंधित हो.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम हो.
- मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- योजना में शामिल 140 जातियों में से एक से संबंधित होना चाहिए.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
आधार कार्ड
पैन कार्ड
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
बैंक पासबुक
वैध मोबाइल नंबर
अप्लाई करने का ये है प्रोसेस
- आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana दिखेगा.
- यहां मौजूद Apply Online ऑप्शन लिंक पर क्लिक कर दें.
- अब यहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत होगी.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल पर SMS से भेजा जाएगा.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर पूरा भरें.
- भरे गए फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें.
- अब फॉर्म में दर्ज जानकारियों को एक बार फिर जांचकर इसे सब्मिट कर दें.
You Might Also Like
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की साजिश करार दिया
जोधपुर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की...
नाथ संप्रदाय ने दुनिया को योग का वास्तविक अर्थ समझाया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दुनिया के सभी देश, भारत की सनातन संस्कृति को समझने की...
जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा- संभल में मंदिर होने के प्रमाण मिले, हम इसे लेकर रहेंगे
मुंबई जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने रविवार को बातचीत करते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।...
बुधनी में संत समागम समारोह: जर्रापुर में घाट बनाने का सीएम डॉ मोहन ने किया ऐलान
बुधनी मध्य प्रदेश के बुधनी में संत समागम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव और पूर्व सांसद...