तिलक वर्मा के निशाने पर विराट कोहली का महारिकॉर्ड, इस मामले में नंबर-1 भारतीय बनने का सुनहरा मौका
नई दिल्ली
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा गजब की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। अपनी डेब्यू सीरीज में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रनों का अंबार लगा हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कई क्रिकेटर तो उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वॉड में भी शामिल करने की बात कह चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में 22 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेलने के बाद तिलक ने 51 और 49 रन अगले दो मुकाबलों में बनाए। 5 मैचों की इस सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में 69.50 की औसत के साथ 139 रन बनाकर हैदराबाद का यह बल्लेबाज सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची के टॉप पर चल रहा है। तिलक वर्मा के निशाने पर अब विराट कोहली का महा रिकॉर्ड है। अगर वह अपनी इस फॉर्म को अगले दो टी20 में बरकरार रखते हुए 93 और रन बनाते हैं तो वह किंग कोहली का बड़ा रिकॉर्ड धवस्त कर भारत के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे।
यह रिकॉर्ड है 5 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों का। इस सूची में किंग कोहली 231 रनों के साथ टॉप पर हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में 115.50 की औसत के साथ यह रन बनाए थे, वहीं इस सूची में केएल राहुल 224 के साथ दूसरे और ईशान किशन 206 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। अगर तिलक वेस्टइंडीज के खिलाफ बचे दो टी20 में 93 रन बनाते हैं तो वह 5 मैच की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं केएल राहुल और ईशान किशन को पछड़ने के लिए उन्हें क्रमश: 86 और 68 रनों की दरकार है।
बात ओवरऑल 5 मैच की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी की करें तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन के नाम दर्ज है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2022-23 में 290 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के पहले 2 मुकाबले हारकर भारत बैकफुट पर था, मगर तीसरा टी20 जीतकर हार्दिक पांड्या एंड कंपनी ने जोरदार वापसी की है। सीरीज के अगले दो मुकाबले अब अमेरिका में खेले जाने हैं और टीम इंडिया की नजरें इन दोनों ही मैचों को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी।
You Might Also Like
मानसिकता योगदान देने की थी, फॉलो-ऑन बचाने के बारे में नहीं सोच रहा था : आकाश दीप
मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले, भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने खुलासा किया कि ब्रिसबेन में...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को शानदार करियर के लिए हार्दिक बधाई दी
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑफ-स्पिन मास्टर रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार करियर...
बुमराह को लेकर कोंस्टास कुछ ज्यादा नहीं सोच रहे
मेलबर्न युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास इस समय अपने ऊपर जसप्रीत बुमराह के वीडियो देखकर दबाव नहीं बनाना चाह रहे। 26...
भारत ने जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ मीडिया मैच का बहिष्कार किया: रिपोर्ट
मेलबर्न भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के बीच निर्धारित प्रेस मैच को रद्द कर दिया गया, क्योंकि कथित तौर पर भारतीय...