Uncategorized

तिलक वर्मा के निशाने पर विराट कोहली का महारिकॉर्ड, इस मामले में नंबर-1 भारतीय बनने का सुनहरा मौका

30Views

नई दिल्ली

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा गजब की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। अपनी डेब्यू सीरीज में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रनों का अंबार लगा हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। कई क्रिकेटर तो उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वॉड में भी शामिल करने की बात कह चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में 22 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेलने के बाद तिलक ने 51 और 49 रन अगले दो मुकाबलों में बनाए। 5 मैचों की इस सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में 69.50 की औसत के साथ 139 रन बनाकर हैदराबाद का यह बल्लेबाज सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची के टॉप पर चल रहा है। तिलक वर्मा के निशाने पर अब विराट कोहली का महा रिकॉर्ड है। अगर वह अपनी इस फॉर्म को अगले दो टी20 में बरकरार रखते हुए 93 और रन बनाते हैं तो वह किंग कोहली का बड़ा रिकॉर्ड धवस्त कर भारत के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे।

यह रिकॉर्ड है 5 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों का। इस सूची में किंग कोहली 231 रनों के साथ टॉप पर हैं। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में 115.50 की औसत के साथ यह रन बनाए थे, वहीं इस सूची में केएल राहुल 224 के साथ दूसरे और ईशान किशन 206 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। अगर तिलक वेस्टइंडीज के खिलाफ बचे दो टी20 में 93 रन बनाते हैं तो वह 5 मैच की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं केएल राहुल और ईशान किशन को पछड़ने के लिए उन्हें क्रमश: 86 और 68 रनों की दरकार है।

बात ओवरऑल 5 मैच की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी की करें तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन के नाम दर्ज है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2022-23 में 290 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के पहले 2 मुकाबले हारकर भारत बैकफुट पर था, मगर तीसरा टी20 जीतकर हार्दिक पांड्या एंड कंपनी ने जोरदार वापसी की है। सीरीज के अगले दो मुकाबले अब अमेरिका में खेले जाने हैं और टीम इंडिया की नजरें इन दोनों ही मैचों को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी।

 

admin
the authoradmin