मैदानकर्मी की इस हरकत से विराट कोहली डरे, उछलकर बाउंड्री के पार भागे, वीडियो हो रहा वायरल
नई दिल्ली
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (17 सितंबर) को खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम तैयारी में लगी हुई है। शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ भारत को हार मिली है, हालांकि टीम ने इस मैच के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया था। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव इस मैच में खेलने के लिए नहीं उतरे थे। हालांकि मैच के दौरान विराट कोहली फील्डिंग करते हुए नजर आए।
मैच के दौरान विराट कोहली ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों के लिए ड्रिक्स लेकर भी आए थे। इस बीच भारत बनाम बांग्लादेश के मैच के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जोकि एडिट किया हुआ। इस वीडियो में विराट कोहली बाउंड्री लाइन के पास खड़े नजर आ रहे हैं और वीडियो में दिखा कि वह अचानक चौंक गए। दरअसल उनका ध्यान डगआउट की तरफ था और जैसे ही उनके करीब एक मैदानकर्मी कवर को ढकने में मदद करने वाली गाड़ी के साथ आया तो वह डर गए।
भारत को इस मैच में छह रन से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम रविवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल खेलेगी। भारतीय बल्लेबाज एशिया कप सुपर फोर मैच में धीमी पिच पर बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ जूझते नजर आए। बांग्लादेश ने अपने स्पिनरों और कप्तान शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत को जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य देकर उसे 49.5 ओवर में 259 रन पर समेट दिया।
You Might Also Like
मानसिकता योगदान देने की थी, फॉलो-ऑन बचाने के बारे में नहीं सोच रहा था : आकाश दीप
मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले, भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने खुलासा किया कि ब्रिसबेन में...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को शानदार करियर के लिए हार्दिक बधाई दी
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑफ-स्पिन मास्टर रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार करियर...
बुमराह को लेकर कोंस्टास कुछ ज्यादा नहीं सोच रहे
मेलबर्न युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास इस समय अपने ऊपर जसप्रीत बुमराह के वीडियो देखकर दबाव नहीं बनाना चाह रहे। 26...
भारत ने जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ मीडिया मैच का बहिष्कार किया: रिपोर्ट
मेलबर्न भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के बीच निर्धारित प्रेस मैच को रद्द कर दिया गया, क्योंकि कथित तौर पर भारतीय...