देवघर
बुधवार को झारखंड के देवघर में बवाल हो गया। मोहनपुर थानांतर्गत हाड़ोडीह और रघुनाथपुर गांव में बुधवार दोपहर मामूली विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हुआ। बताया जा रहा है कि कटहल तोड़ने को लेकर विवाद में दोनों पक्षों के 16 लोग घायल हो गए। आरोपों के अनुसार बुधवार दोपहर रघुनाथपुर गांव निवासी दो युवक नशे में हाड़ोडीह गांव पहुंचे। घर के बाहर काम कर रहे राजेंद्र महतो से एक किराना दुकान के बारे में पूछा। जानकारी के बाद दोनों गए लेकिन दोपहर में दुकान बंद होने पर राजेंद्र के पास पहुंचे और दुकान बंद होने का कारण पूछा। उसने बताया कि दोपहर के कारण दुकान बंद होगी।
आरोप है कि उसी दौरान दोनों युवक राजेंद्र के घर के पास पेड़ से कटहल तोड़ने लगे। जब कटहल तोड़ने से मना किया तो बात बढ़ गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। घटना की जानकारी पर ग्रामीण जुट गए। उसके बाद दोनों युवकों ने फोन कर मामले की जानकारी अन्य लोगों को दे दी। सूचना पर रघुनाथपुर के कई ग्रामीण वहां पहुंच गए और अचानक ईंट-पत्थर चलाने लगे। बताया जाता है कि पथराव में हाड़ोडीह गांव निवासी विनोद यादव, नरेश यादव, प्रभु यादव, धनकेश्वर महतो, अरविंद कुमार, प्रतिमा देवी, दिलीप यादव, मनोज यादव और बालेश्वर महतो जख्मी हो गए। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से मो. गुलफाम अंसारी भी जख्मी हो गए।
विधायक भी पहुंचे गांव, पंचायत में हुआ मामला शांत
घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिश शुरू हो गई। विवाद सुलझाने के लिए पंचायत लगायी। देवघर विधायक सुरेश पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत यादव, मुखिया प्रतिनिधि हातिम अंसारी, भूतनाथ यादव, राजेश यादव, प्रमोद यादव और पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों गांवों के प्रमुख ग्रामीण जुटे। पंचायत कर मामले को शांत कराया। पंचायत के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से माफी मांगते हुए आगे इस तरह की घटनाओं को नहीं दोहराने का वादा किया।
बीडीओ, इंस्पेक्टर, तीन थानेदार पहुंचे घटनास्थल
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया, जिससे स्थानीय ग्रामीण भयाक्रांत हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मोहनपुर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी और सदर इंस्पेक्टर केएन झा के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची व स्थिति संभाला। टीम में मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार व सारवां थाना प्रभारी संदीप कुमार के अनावा पुलिस बल शामिल रहे।
You Might Also Like
बोकारो में 30 घंटे बाद खुला स्टील प्लांट गेट, कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह गिरफ्तार
बोकारो झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट गेट के निकट धरना दे रही कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह को पुलिस ने हिरासत...
कोल्हान यूनिवर्सिटी की कुलपति एवं BBMKU के कुलपति ने राजभवन में राज्यपाल से की भेंट
रांची झारखंड के राज्यपाल-सह-राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा की कुलपति प्रो....
झारखंड के राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया राजस्थान दिवस एवं ओडिशा दिवस समारोह
रांची झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की गरिमामयी उपस्थिति में बीते गुरुवार को राजभवन, रांची में राजस्थान स्थापना दिवस...
पलामू में भीषण सड़क हादसा: बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत
पलामू झारखंड के पलामू में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 आदिवासी युवकों की मौत हो गई। घटना...