मध्य प्रदेश

विंध्याचल अकादमी का कारनामा 73 स्टूडेंट्स पहले फेल,रीचेकिंग में सभी पास

5Views

भोपाल
 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, यहां 10 वीं व 12 वीं के दर्जनों बच्चों को टर्म वन एग्जाम में फेल कर दिया था, ऐसे में परिजनों का आक्रोश और बाल आयोग द्वारा मामले को संज्ञान में लेने के बाद बच्चों का साल खराब होते होते बच गया।

सीबीएसई स्कूल का मामला
दरअसल, कोलार क्षेत्र में स्थित एक निजी सीबीएसई स्कूल में कई स्टूडेंट को फेल कर दिया गया था, इस मामले में परिजनों ने विरोध दर्ज कराते हुए बच्चों की कॉपियां फिर से जांचने की मांग की, ये मामला बाल आयोग सदस्य ब्रजेश चौहान तक पहुंचा, तो उन्होंने सीबीएसई दिल्ली के सचिव के नाम पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया और दोबारा कॉपियां जांचने की अनुरोध किया, इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जब दोबारा कॉपियां चेक हुई तो सभी बच्चे पास हो गए। इससे बच्चों और उनके परिजनों के चेहरे खिल गए हैं, आज यानि ६ अप्रेल को सभी बच्चों को मार्कशीट प्रदान की।

10 के सभी बच्चे पास, जल्द आएगा 12 वीं का परिणाम
कुछ परिजनों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि कोलार क्षेत्र में स्थित विंध्याचल अकादमी सीबीएसई स्कूल में बच्चों की कॉपियां सही ढंग से नहीं जांचने के कारण समस्या हुई थी, उन्हेें फेल कर दिया गया था। जब मामला बाल आयोग तक पहुंचा और पत्र लिखकर सीबीएसई को अवगत कराया, तो दोबारा कॉपियां चेक होने पर कक्षा 10 वीं के सभी बच्चे पास हो गए, आश्चर्य की बात तो यह है कि कुछ बच्चों को तो 100 में से 100 नंबर आए हैं। बताया जा रहा है  कि 10 वीं के 73 और 12 वीं के 61 स्टूडेंट्स को टर्म वन एग्जाम में फेल कर दिया था। जिसमें दसवीं कक्षा के सभी बच्चे पास हो गए हैं, 12 वीं के बच्चों का परिणाम भी शीघ्र आ जाएगा।

admin
the authoradmin