ग्रामीणों ने जादू टोने के शक में तीन युवकों को पीटा,एक की मौत, दो की हालत गंभीर

छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा के नानंदवाडी चौकी के ढोलनखापा ग्रामीणों ने जादू टोने के शक में तीन युवकों को बेरहमी से पीट दिया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. ग्रामीणों का आशंका थी कि जादू टोने की वजह से पिछले दिनों गांव में 5 से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इस जादू टोने के शक में ग्रामीणों ने बालापुर गांव और ढोलनखापा गांव के तीन लोगों को ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर जमकर पिटाई की. जिसके चलते एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आई.
55 साल के युवक की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक नानंद वाडी ग्रामीण में बीते दो महीनों में अलग-अलग कारणों के चलते चार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इन मौतों के बाद ग्रामीणों को आशंका थी कि गांव में कोई जादू टोना कर रहा है., जिससे ग्राम नन्दनवाड़ी के लोगों की मौत हो रही है. इस बात को लेकर गुरुवार को पंचायत बैठी थी. जिसमें ढोलनखापा, बालापुर और नानंद वाडी के कुछ लोग भी शामिल हुए. ग्रामीणों ने इन लोगों पर आरोप लगाया कि आप झाड़-फूंक के साथ-साथ गांव में जादू टोना भी कर रहे हैं. चर्चा के दौरान माहौल इतना बिगड़ गया कि ग्रामीणों ने अचानक इन लोगों पर सामूहिक रूप से हमला बोल दिया. इस घटना में बालापुर निवासी 55 साल के गोमा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ढोलनखापा के पैतीस वर्षीय दंमु उर्फ शेषराव को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. ढोलनखापा के ही 43 वर्षीय पुन्नू को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस अपनी कस्टडी में ले गई.
गांव में है तनाव का माहौल
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के दौरान नानंदवाड़ी चौकी का स्टाफ वहीं मौजूद था. हालात बिगड़ने पर सिपाहियों ने घटनास्थल से भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद पांढुर्णा से एसडीओपी रोहित लिखारे, टीआई राकेश सिंह बघेल सहित पूरा बल पहुंचा. गोमा के शव और गंभीर रूप से घायल हुए दंमु और पुन्नू को पांढुर्णा अस्पताल लाया गया. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा.
पुलिस ने घटना के बाद कुछ युवकों से पूछताछ कर रही है. इस दौरान ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कुछ ही महीनों के अंदर गांव में लगातार 5 से 6 असमय मौत हो चुकी है. ग्रामीण इन मौत के पीछे की वजह जादू टोने को मान रहे थे.आखिरकार गांव के लोगों ने आपसी सहमति बनाकर ढोलन खापा और बालापुर के 3, युवकों को दोषी मानते हुए बेरहमी से पिटाई की. जिसमे एक युवक की मौत हो गई. अन्य दो घायलों का पांढुरना के सिविल अस्पताल में इलाज जारी है.
घटना पर एसपी ने क्या कहा?
घटना पर छिंडवाड़ा के एसपी ने कहा कि नानंदवाडी चौकी के ग्राम ढोलनखापा में शुक्रवार को एक विवाद की सूचना 100 डायल पर मिली थी. जिसके बाद गांव में तनाव को देखते हुए और अधिक बल भी तैनात कर दिया गया. इस घटना में तीन लोग घायल हुए थे, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो का इलाज जारी है. पुलिस ने धारा 302 और अन्य सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया
रायपुर : वनमंत्री कश्यप ने वन्यप्राणी के संरक्षण और संवर्धन के लिए विशेष बल देने निर्देशित किया वनमंत्री कश्यप ने...
मंत्री पटेल की अध्यक्षता में हुई श्रम विभाग की विभागीय परामर्श समिति की बैठक
भोपाल पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में श्रम विभागीय परार्मशदात्री...