रायपुर
विद्या मितान अतिथि शिक्षक कल्याण संघ ने कांग्रेस जन घोषणा पत्र में मांगों को बजट में शामिल करने व 2 अंक बोनस के विरोध में शुक्रवार को बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।
धरना स्थल पर बैठे संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद विद्यामितान शिक्षकों को नियमित करने के बजाए अतिथि शिक्षक नाम दे दिया गया। लगभग 300 विद्यामितान को नौकरी नहीं दिया गया जो आज भी नौकरी से वंचित है। वर्तमान सरकार ने कहा था कि नियमित भर्ती से शिक्षक पदोनति से शिक्षक तथा ट्रांसफर से शिक्षक नहीं आ सकेंगे पर वर्तमान समय में उसका भी पालन नहीं हो पा रहा है। इस सरकार में नौकरशाही चरम सीमा पर है। अतिथि शिक्षकों ने मांग की है कि सरकार अपने वादे अनुरूप नियमितीकरण करें क्योंकि वे अपनी मांगों को लेकर कई बार गुहार लगा चुके है। आज तक उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है जिससे वे आक्रोशित हो गए और जन घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करने व 2 अंक बोनस के विरोध में उन्होंने आज धरना-प्रदर्शन किया।
You Might Also Like
राजनांदगांव में प्रेमिका ने किया झगड़ा तो प्रेमी ने मारा चाकू, प्रेमिका अस्पताल में भर्ती
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से...
युवक की रातभर बेदम पिटाई से मौत, धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने पीटा
धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में युवक की रातभर बेदम पिटाई से उसकी मौत हो गई. धान चोरी करने वाले...
बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की कर दी हत्या
दंतेवाड़ा बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी. हालांकि अब तक मामले की अधिकारिक पुष्टी नहीं...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आरक्षण को लेकर डेडलाइन तय, एक सप्ताह के भीतर करानी होगी आरक्षण की प्रक्रिया, आदेश जारी
रायपुर छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है. इसके लिए...