छत्तीसगढ़

विद्या मितान अतिथि शिक्षक कल्याण संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

25Views

रायपुर

विद्या मितान अतिथि शिक्षक कल्याण संघ ने कांग्रेस जन घोषणा पत्र में मांगों को बजट में शामिल करने व 2 अंक बोनस के विरोध में शुक्रवार को बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।

धरना स्थल पर बैठे संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद विद्यामितान शिक्षकों को नियमित करने के बजाए अतिथि शिक्षक नाम दे दिया गया। लगभग 300 विद्यामितान को नौकरी नहीं दिया गया जो आज भी नौकरी से वंचित है। वर्तमान सरकार ने कहा था कि नियमित भर्ती से शिक्षक पदोनति से शिक्षक तथा ट्रांसफर से शिक्षक नहीं आ सकेंगे पर वर्तमान समय में उसका भी पालन नहीं हो पा रहा है। इस सरकार में नौकरशाही चरम सीमा पर है। अतिथि शिक्षकों ने मांग की है कि सरकार अपने वादे अनुरूप नियमितीकरण करें क्योंकि वे अपनी मांगों को लेकर कई बार गुहार लगा चुके है। आज तक उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है जिससे वे आक्रोशित हो गए और जन घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करने व 2 अंक बोनस के विरोध में उन्होंने आज धरना-प्रदर्शन किया।

admin
the authoradmin