कारोबार

Vi Mobile App पर 24 और जोड़ सकेंगे

7Views

नई दिल्ली
 वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने Vi Mobile App के लिए बड़ी राहत की खबर दी है, जहां वह एक ही अकाउंट में 25 लोगों को जोड़ सकते हैं, यानी अगर किसी एक Vi App यूजर ने सब्सक्रिप्शन लिया है तो वह अपने अकाउंट में और 24 लोगों को जोड़ सकते हैं। ऐसे में मान लीजिए कि आप सब्सक्रिप्शन फीस किसी एक अकाउंट के दें और उससे लाभ उठाएं 25 लोग। ऐसे में Vi यूजर्स के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।

प्यार के साथ अब सब्सक्रिप्शन भी बांटें अपनों को
पहले वोडाफोन-आइडिया (Vi) मोबाइल ऐप यूजर की फैमिली भी ऐप पर अपना प्रोफाइल बनाकर सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते थे और Vi Movies और TV पर एंटरटनमेंट पैकेज का मजा ले सकते थे। अब Vi Mobile App यूजर्स अपने अकाउंट में 24 और लोगों को जोड़ सकते हैं, यानी एक अकाउंट में कुल 25 लोग अपना प्रोफाइल ऐड कर सकते हैं।

आप अगर वोडाफोन-आइडिया सिम इस्तेमाल करते हैं और Vi Mobile App आपके फोन में है तो आप अपनी फैमिली, दोस्तों और करीबियों को उसमें शामिल कर सकते हैं। इसके साथ ही वह Vi Mobile App पर अपने भी बिल का भुगतान करने के साथ ही रिचार्ज भी कर सकते हैं। इन सबके साथ डेटा प्लान मैनेज करने समेत और भी काम कर सकते हैं।

admin
the authoradmin