मध्य प्रदेश

बागेश्वर धाम दर्शन करने पहुंचे वीडी शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष के रूप में 3 साल हुए पूरे

छतरपुर
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर बुधवार को बागेश्वर धाम पहुंचेंगे और बालाजी हनुमान के दर्शन कर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ सत्संग करेंगे। वे यहां धार्मिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो में हैं। वे सुबह खजुराहो के लिए निकले और राजनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा में शामिल हुए हैं। विकास यात्रा रनगुवां, इमलहा, पथरगुवां, बमारी, बमीठा, पीरा, टिकरी से होकर गुजरने वाली है।

इसके बाद उनका बागेश्वर धाम गढ़ छतरपुर पहुंचने का कार्यक्रम है जहां शिवरात्रि के मौके पर हनुमत कथा और चतुर्थ 121 कन्या विवाह महोत्सव में शामिल होंगे। शर्मा शाम को पन्ना पहुंचेंगे और वहीं रुकेंगे। इसके पहले तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर भोपाल से खजुराहो जाते समय सांची, विदिशा, सागर, बंडा, बड़ामलहरा, छतरपुर में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

दो दिन पहले कमलनाथ पहुंचे थे बागेश्वर धाम

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के बागेश्वर धाम पहुंचने से दो दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बागेश्वर धाम पहुंचे थे और आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता अरुण यादव और सज्जन सिंह वर्मा भी थे।

admin
the authoradmin