Uncategorized

अमेरिका की महिला टीम ने एकदिवसीय मैच जिम्बाब्वे को सात विकेट से हराया

2Views

हरारे
अमेरिकी महिला टीम ने जिम्बाब्वे को हराया हरारे। चेतना पज्ञद्याला (नाबाद 136) की शानदार बल्लेबाजी से अमेरिका की महिला टीम ने पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में जिम्बाब्वे की महिला टीम को सात विकेट से हरा दिया। हालांकि पांच मैचों की सीरीज जिम्बाब्वे ने 3-2 से जीत ली। जिम्बाब्वे के छह विकेट पर 246 रन के जवाब में अमेरिका की चेतना और दिशा ढींगरा (34) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए (116) रन जोड़े। चेतना ने पारी में 18 चौके लगाए। इनके अलावा सिंधु श्रीहर्ष (नाबाद 36) ने भी शानदार बल्लेबाजी की जिससे टीम ने 44.2 ओवर में तीन विकेट पर 249 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। जिम्बाब्वे की ऑड्रे मजविशाया, लोरीन फिरी और ओलिंडर चारे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

admin
the authoradmin