इंदौर
जारा डार सोशल मीडिया पर एक मशहूर नाम है। उन्होंने पीएचडी ओनलीफैन्स मॉडल बनने के लिए बीच में ही छोड़ दी थी। अब वह फिर चर्चाओं में हैं, क्योंकि उन्होंने पोर्नहब जैसी एडल्ट प्लेटफॉर्म पर साइंस, इंजीनियरिंग और गणित से जुड़े शैक्षिक वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया है।
पोर्नहब पर अपलोड की STEM वीडियो
जारा डार ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने बताया कि वह अब पोर्नहब पर साइंस और गणित पर वीडियो अपलोड कर रही हैं। पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी था, जिसमें वह पढ़ाते हुए नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं इस पर गणित और विज्ञान पढ़ाती हूं।
पोर्नहब से हो रही जबरदस्त कमाई
जारा ने बताया कि उनके STEM वीडियो को पोर्नहब पर 32,000 व्यूज मिले हैं। यूट्यूब पर उनका वीडियो दस लाख से ज्यादा बार देखा गया था। हालांकि, पोर्नहब पर प्रति मिलियन व्यूज पर उन्हें 1,000 डॉलर (86,457 रुपये) की कमाई हुई, जबकि यूट्यूब पर उन्हें केवल 340 डॉलर (29,393 रुपये) मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस आंकड़े से पता चलता है कि पोर्नहब पर शैक्षिक वीडियो अपलोड करने से उनकी ज्यादा कमाई हो रही है।
जारा डार ने यह भी बताया कि उन्होंने जब पोर्नहब पर एआई के बारे में वीडियो अपलोड करने के लिए पोस्ट किया, तो उनका लिंक्डइन अकाउंट बिना किसी जानकारी के ब्लॉक कर दिया। उनका यह पोस्ट लिंक्डइन पर वायरल हो गया था। कई पेशेवरों ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन अचानक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया।
ओनलीफैन्स मॉडल बनने के लिए छोड़ी थी पीएचडी
जारा डार ने उस समय चर्चाओं में आ गई थीं, जब उन्होंने यह फैसला किया था कि वह पीएचडी को बीच में छोड़कर ओनलीफैन्स मॉडल बनेंगी। वह ओनलीफैन्स पर एडल्ड कंटेंट बनाना चाहती थीं। अपने यूट्यूब वीडियो "पीएचडी ड्रॉपआउट टू ओनलीफैन्स मॉडल" में उन्होंने इस फैसले पर बात की थी।
You Might Also Like
महाकुम्भ एंवम सक्रांति पर संतो ने स्वस्ति वाचन कर बांटी महाकुम्भ लिखित पतंग व तिल के लड्डू
भोपाल भारतीय संस्कृति के महापर्व, विश्व का सबसे बड़ा मेला कुंभ उत्तरायण के साथ आरम्भ हो चुका है, गुरुनानक मण्डल...
मकर संक्रांति पर मध्यप्रदेश में कोहरे का असर, भोपाल, ग्वालियर समेत 20 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाया
भोपाल मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति के मौके पर कोहरे और ठंड का असर जारी है। भोपाल, ग्वालियर समेत 20...
ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरू समेत 19 अन्य के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा में केस दर्ज किया
ग्वालियर भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रही मध्य प्रदेश सरकार के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की ग्वालियर...
सिंहस्थ-2028 में श्रद्धालु क्षिप्रा जल से ही करेंगे पुण्य स्नान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सिंहस्थ-2028 में श्रद्धालु क्षिप्रा जल से ही करेंगे पुण्य स्नान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री पाटिल ने...