लखनऊ
यूपी सहित पांच राज्यों की तारीखों का शनिवार को ऐलान हो चुका है। यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में 10 फरवरी से चुनाव शुरू होकर 7 मार्च को खत्म हो जाएगा और चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आ जाएगा। इससे साफ है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर चुनाव का कोई असर नहीं पड़ेगा। अब ऐसे में साफ है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च के आखिरी सप्ताह या अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में हो सकती हैं।
कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि बोर्ड परीक्षाएं चुनाव बाद ही होंगी। वहीं, परीक्षा केंद्रों को लेकर 24 जनवरी को घोषणा हो सकती है।
डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा ने एक बयान में कहा था कि बोर्ड परीक्षाएं विधानसभा चुनाव बाद होंगी। उन्होंने कहा था कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है। हालांकि, परीक्षा की तारीख को लेकर अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि इस बार करीब 52 लाख स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 28 लाख स्टूडेंट्स 10वीं तो 24 लाख स्टूडेंट्स 12वीं के हैं।
You Might Also Like
अलीगढ़ में 23 नई सड़कों के निर्माण से बदलेगी तस्वीर, अगले कुछ दिनों में टेंडर जारी होते ही निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी
अलीगढ़ जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे से बदहाल 23 सड़कों पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू...
संभल में एएसआई का सर्वे: कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण, इलाके की सफाई शुरू
संभल संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने लगातार दूसरे दिन सर्वे का काम जारी रखा। शनिवार को...
राजा भैया ने कहा, केरल-बंगाल में क्यों नहीं धरना देने जाते हैं शंकराचार्य
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेताओं में से एक जनसत्ता पार्टी लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया...
कार में कर रहे थे अश्लील हरकत, पुलिस ने कपल को किया गिरफ्तार
नोएडा उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने रात थाना सेक्टर-49 इलाके में स्थित सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास कार...