नई दिल्ली
अफगानिस्तान के हालात पर भारत ने यूएनएससी में चिंता जाहिर की है। यूएनएससी में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस त्रिमूर्ति ने कहा कि अफगानिस्तान में हालात काफी खराब हैं और अभी भी नाजुक बनी हुई है। अफगानिस्तान हमारा पड़ोसी देश और मित्र है, लिहाजायहां के हालात हमारे लिए बेहद चिंता का विषय हैं। अफगान के लोगों का भविष्य अनिश्चितता में है, पिछले दो दशक में हमने चीजों को बेहतर करने के लिए जो कुछ किया वह सब दांव पर है। हम फिर से कहना चाहते हैं कि अफगान महिलाओं की आवाज को सुनना चाहिए।
टीएस त्रिमूर्ति ने कहा कि अफगान के बच्चों के सपनों को हमे देखना चाहिए, अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए। हम कहना चाहते हैं कि अफगानिस्तान को मानवीय आधार पर मदद देनी चाहिए, इस मामले में यूएन और अन्य संस्थाओं को अफगानिस्तान से जुड़ना चाहिए। भारत अफगानिस्तान में समावेशी व्यवस्था का आह्वान करता जोकि अफगान के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करे। जिस तरह से काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला हुआ था उसपर चिंता जाहिर करते हुए टीएस त्रिमूर्ति ने कहा कि जिस तह से काबुल एयरपोर्ट पर भयावह आतंकी हमला किया गया उसके बाद से अफगानिस्तान पर आतंकवाद का खतरा बना हुआ है। लिहाजा यह जरूरी है कि जो वादे आतंकवाद को खत्म करने के लिए किए गए हैं उसे पूरा किया जाए।
You Might Also Like
आप पार्टी के नेता केजरीवाल ने योजना के रजिस्ट्रेशन को लेकर जानकारी दी, इस पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में महिला सम्मान योजना और...
केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सवाल किया, दिल्ली के लोगों को 26 जनवरी में भाग लेने से क्यों रोका जाता है
नई दिल्ली दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि दिल्ली के लोगों को...
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की साजिश करार दिया
जोधपुर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की...
जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा- संभल में मंदिर होने के प्रमाण मिले, हम इसे लेकर रहेंगे
मुंबई जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने रविवार को बातचीत करते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।...