जब तक आईपीएल भारत से बाहर नहीं शिफ्ट होता, उसे सुकून नहीं मिलेगा, आपके सुकून के लिए हम जंग नहीं लड़ सकते

नई दिल्ली
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' और उसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भारतीय शहरों को ड्रोन से निशाना बनाने की नाकाम कोशिशों से दोनों देशों में तनाव चरम पर है। इस बीच पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल की एंकर ने आईपीएल को लेकर ऑन एयर ही अपना नफरत और जहर दिखाया है। उसने डिबेट शो के दौरान कहा कि जब तक आईपीएल भारत से बाहर नहीं शिफ्ट होता, उसे सुकून नहीं मिलेगा। हालांकि, उसके इस नफरती बयान पर शो के एक अन्य एंकर ने उसे तुरंत टोका कि आपके सुकून के लिए हम जंग नहीं लड़ सकते।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और युद्ध जैसी स्थिति का असर आईपीएल और पीएसएल पर भी पड़ा है। पीएसएल सस्पेंड हो चुकी है। उसका बाकी का हिस्सा अब दुबई में होगा। मैचों के शेड्यूल अभी तय नहीं हुए हैं। इसी तरह, बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। इससे पहले गुरुवार को धर्मशाला में खेला जा रहा मैच रद्द कर दिया गया था।
पीएसएल हो या आईपीएल; तनाव और ब्लैकआउट के मद्देनजर खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिहाज से ऐसे फैसले स्वाभाविक भी हैं। इसमें विदेशी खिलाड़ी भी हैं जो सुरक्षा को लेकर चिंतित होंगे लेकिन पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एंकर को तो सुकून बस इससे मिलेगा कि आईपीएल भारत से बाहर शिफ्ट हो जाए।
समा टीवी की इस एंकर ने कहा, ‘आईपीएल दुबई जा रहा है क्या? नहीं न। आपका पीएसएल शिफ्ट हो रहा है। आपका टी-20 वर्ल्ड कप…किसने आपको फाइनेंशियल लॉस किया? भारत ने। किसने आपकी क्रिकेट रुकवाई, 10 साल तक, 15 साल तक? भारत ने। कौन आपके क्रिकेट को तबाह और बर्बाद कर दिया? भारत ने…जब तक आईपीएल भारत की सरजमीं से निकलता नहीं है, कम से कम हमें सुकून नहीं आएगा।’ जब महिला एंकर ने आईपीएल शिफ्ट होने तक सुकून नहीं आने की बात की तो एक अन्य एंकर ने उसे टोका। कहा- आपके सुकून के लिए हम जंग नहीं लड़ सकते।
You Might Also Like
दक्षिण अफ्रीका ने आज पहले टेस्ट में मेजबान जिम्बाब्वे को ‘जमींदोज’ कर दिया, कॉर्बिन बॉश ने मारा ‘घातक पंजा’
क्वींस दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।...
‘हम करके दिखाते हैं’: अदाणी ग्रुप के अशोक परमार ने गोल्ड जीतकर रच दी मिसाल
नई दिल्ली गुजरात स्टेट बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में अदाणी समूह के अशोक परमार ने अपनी असाधारण दृढ़ता और...
मुंबई से क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
मुंबई भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आगामी 2025-26 घरेलू सत्र में मुंबई की ओर से ही खेलते नजर आएंगे। मुंबई...
पूर्व हॉकी प्लेयर बिमल लाकड़ा गिरकर हुए बेहोश, रांची के हॉस्पिटल में भर्ती
रांची पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी बिमल लाकड़ा सोमवार को खेत मे बेहोश पाए गए. उन्हें इलाज के लिए रांची के...