हाजीपुर में योग के दौरान केंद्रीय मंत्री की तबीयत बिगड़ी, मंच पर अचानक गिर पड़े पशुपति पारस
हाजीपुर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग करने के दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की तबीयत अचानक खराब हो गई। केंद्रीय मंत्री मंच पर ही गिर पड़े, जिससे अफरा-तफरी मच गई।मौके पर मौजूद अधिकारी एवं उनके पीए ने पशुपति कुमार पारस उठाकर सोफा पर बिठाया। जानकारी के मुताबाकि, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हाजीपुर के कोनहारा के निकट आयोजित योग शिविर में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस बुधवार की सुबह योग करने पहुंचे थे। अन्य लोगों के साथ मंत्री मंच पर योग कर रहे थे। बीच में ही अचानक पशुपति पारस की तबीयत खराब हो गई।
गड्ढे में गाड़ी लुढ़कने से हुई शारीरिक समस्या
उन्होंने योग करने में असमर्थता जाहिर की और मंच पर ही गिरने लगे। मौके पर मौजूद अधिकारी एवं उनके पीए ने उन्हें संभाला और उठाकर सोफे पर बिठा दिया। पशुपति कुमार पारस ने बताया कि पिछले दिनों उनकी गाड़ी गड्ढे में लुढक गई थी, जिसके कारण कुछ शारीरिक समस्या हो गई है।
मंत्री बोले- दिल्ली जाकर कराएंगे इलाज
मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरी तबीयत खराब है। बीते दिनों मुजफ्फरपुर जाने के क्रम में गाड़ी गड्ढे में लुढ़क गई थी, जिसके कारण शारीरिक समस्या हो गई है। शारीरिक समस्या को लेकर योग करने में परेशानी हो रही है। दिल्ली जाकर एम्स में इलाज कराएंगे।
जगह-जगह भाजपा नेताओं ने किया योगाभ्यास
उल्लेखनीय है कि नौवें विश्व योग दिवस के मौके पर बुधवार की सुबह राजधानी पटना सहित सभी जिलों में भाजपा नेताओं के द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया गया। पटना में पाटलिपुत्र स्पोटर्स कंपलेक्स में पतंजलि योगपीठ के द्वारा योगाभ्यास कराया गया, जहां बिहार भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे, राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद और पूर्व मंत्री मंगल पांडेय सहित सैकड़ों भाजपा नेता और लोगों के साथ अनुलोम विलोम, तारासन और सुखआसन किया।
You Might Also Like
महाकुंभ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट
महाकुंभनगर महाकुंभ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर...
मोदी रोजगार मेले में 71 हजार कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रोजगार मेले में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों तथा संगठनों में नवनियुक्त कर्मियों को...
महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली दिल्ली की महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के...
23 दिसम्बर सोमवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ
मेष राशि- आज अपने लक्ष्यों और प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए फोकस और कमिटमेंट की जरूरत होगी। व्यापार करने...