केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह को अच्छी सड़कों के लिए भाजपा MP हेमा मालिनी के गाल याद आ गए
भोपाल
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अच्छी सड़कों को देखकर कह दिया कि सड़कें तो हेमा मालिनी के गालों जैसी हैं। हेमा मालिनी की भाजपा की ही सांसद हैं और मोदी सरकार के मंत्री कुलस्ते एक वायरल वीडियो में अपनी पार्टी की सांसद की सुंदरता का बखान, सड़कों से तुलना करते हुए कर रहे हैं जिसको लेकर कांग्रेस ने चुटकी ली है।
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते मध्य प्रदेश के डिंडौरी में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जल जीवन मिशन योजना के नल जल योजना के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग भी शामिल थे। फग्गन सिंह कुलस्ते ने नल जल योजना का भूमिपूजन करते हुए पानी नहीं होने तथा अच्छी सड़़कें बना दिए जाने की तुलना कर दी थी। इस तुलना के लिए उन्होंने फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी के सौंदर्य से की और कहा कि हेमा मालिनी के गालों की तरह सड़कें तो बना दी लेकिन पीने का पानी का इंतजाम नहीं किया।
कांग्रेस ने महिला का अपमान बताया
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते की टिप्पणी को पीसीसी अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने महिलाओं का अपमान बताया है। 11 सेकंड के वीडियो को पोस्ट करते हुए सलूजा ने यह ट्वीट किया है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब हेमा मालिनी के गालों से सड़कों की तुलना की गई है। इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर भी इसी तरह की तुलना कर चुके हैं।
You Might Also Like
मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं। यह संपत्तियां प्रदेश...
टूरिस्ट डेस्टिनेशन मांडू में दिन दहाड़े युवक की हत्या, इस घटनाक्रम से पर्यटन नगरी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े
मांडू शनिवार को मांडू में जामा मस्जिद चौक से लगे मुख्य चौराहे पर फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े युवक की हत्या...
लोकायुक्त ने लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ पकड़ लिया, जब्त की गई 50 नोट पांच-पांच सौ की है
सीधी हमेशा रिश्वत के लिए चर्चा में रहा तहसील कार्यालय मझौली एक बार फिर शनिवार को सुर्खियों में रहा। लोकायुक्त...
युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने मध्यप्रदेश ने किया अनुकूल वातावरण का निर्माण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि युवा उद्यमियों को भारत, युवा उद्यमियों के परिश्रम से विश्व पटल...