अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक महिला की मौत, बेटा गंभीर घायल

औरंगाबाद
बिहार के औरंगाबाद में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रफीगंज-गोह पथ पर मखदुमपुर गोवर्धन बिगहा के पास की है। मृतक महिला की पहचान 40 वर्षीय नीलम कुमारी के रूप में हुुई जबकि घायल बेटे की पहचान 18 वर्षीय शुभम कुमार के रूप की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मां और बेटा बाईक पर सवार होकर कहीं से आ रहे थे। इसी दौरान मखदुमपुर गोवर्धन बिगहा के पास पीछे से ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे में मां नीलम कुमारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पुत्र शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा मृतक महिला का पति पंजाब में काम करता है।
इधर घटना की जानकारी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
You Might Also Like
पत्थर से लदी मालगाड़ी ने दूसरी ट्रेन को मारी जोरदार टक्कर
साहिबगंज देश में एक बार फिर रेलवे प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों में भारी चूक का मामला सामने आया...
हेमंत सोरेन बिहार में ‘मेहमान’ नहीं ‘भागीदार’ बनना चाहते हैं
झारखंड बिहार में इस साल के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी के सहयोग से जेडीयू इस बार भी...
नितिन गडकरी 4 जुलाई को रांची में करेंगे लिमिटेड रोड का उद्घाटन: संजय सेठ
रांची केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 4 जुलाई को रांची पहुंचेंगे, जहां वे 400 करोड़ रुपये की...
36 गांव को जोड़ने वाला बरसाती नाला ‘बेलाट’ लोगों के लिए मुसीबत, टूट जाता है सड़क संपर्क, पूल निर्माण के लिए 4.24 करोड़ की मिली मंजूरी
गरियाबंद छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में इन दिनों अच्छी बारिश हो रही है. लेकिन बारिश के चलते जिला मुख्यालय को...