All Type Of Newsमध्य प्रदेशराज्यसियासत

प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर उमा भारती ने उठाये सवाल

व्यवस्था सुधार के लिए बताई मंत्रियों और विधायकों को सरकारी अस्पताल में इलाज कराने की जरूरत

216Views

भोपाल। प्रदेश की बदहाल व्यवस्था पर भारतीय जनता पार्टी की राजनीति के उमा भारती ने सवाल खड़ी किए हैं
व्यवस्था सुधार के लिये राजधानी के एक निजी अस्पताल की तुलना सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों से करते हुए उन्होंने मंत्री-विधायकों को सुझाव भी दिया है।

बावजूद इसके विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेत्री उमा भारती के इस बयान के बाद सरकार कटघरे में खड़ी हो गई है। सोमवार सोशल नेटवर्किंग एक्स पर लगातार एक के बाद एक दस वक्तव्यों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि जब भोपाल के बंसल अस्पताल में मेरे चेकअप हुए और तब मैंने सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में जमीन-आसमान का अंतर पाया तथा सरकारी एवं निजी शिक्षा में भी यही अंतर है और तभी से मैंने कहना शुरू किया कि हम सब नेताओं को, विधायकों, सांसदों, मंत्रियों ,मुख्यमंत्रीओं एवं सभी अधिकारियों को सरकारी अस्पताल में इलाज कराना चाहिये बल्कि, सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ने को भी भेजना चाहिये । तभी इन व्यवस्थाओं में सुधार हो पायेगा साथ ही यह एक अभियान का स्वरूप ले लेगा ।

इतना ही नही भाजपा की पांच सितारा संस्कृति को लेकर यह कहने से नही चूकी कि शादियों की फ़िज़ूल खर्ची और हमारे नेताओं का 5 स्टार होटलों में रुकना इसको मैं शुरू से ही ग़लत मानती हूँ । मोदी जी भी इस तरह की जीवनशैली को सख़्त नापसंद करते है । मैं आगे भी यह बातें कहती रहूँगी । हम गाँधी जी, दीनदयाल जी एवं मोदी जी की सीखों की अनदेखी नहीं कर सकते हैं।

admin
the authoradmin