Latest Posts

मध्य प्रदेश

सिवनी पुलिस जवान की हत्या करने वाले चौथे आरोपी की तलाश में दो टीम लगाई

भोपाल

सिवनी में गुरुवार रात को प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर की गोली मारकर हत्या करने वाले फरार एक बदमाश की तलाश में पुलिस ने दो टीम बनाई गई। इस टीम ने मंडला सहित अन्य क्षेत्रों में जाकर छापेमारी की है, लेकिन अब तक आरोपी का पता नहीं चल सका है। वहीं इस वारदात में शामिल गिरफ्तार हुए तीन आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उनकी गैंग इंटर स्टेट है, जो मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी वारदात कर चुकी है।  

पकड़े गए तीनों बदमाश इतने शातिर हैं कि पुलिस को बार-बार गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस को पता चला है कि इन गैंग ने राजस्थान, महाराष्टÑ, उत्तर प्रदेश में भी वारदातों को अंजाम दिया है। एसपी राकेश कुमार सिंह इन स्टेट की पुलिस से संपर्क कर रहे हैं। गौरतलब है कि सिवनी जिले के डूंडासिवनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर के साथ पुलिस की टीम चोरी के आरोपियों को पकडने के लिए गई थी। इस टीम पर बदमाशों ने गोली चला दी। गोली राकेश ठाकुर के सीने में लगी। इस घटना के बाद भी पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया और एक आरोपी भाग गया था।

admin
the authoradmin