नितीश बाबू के बिहार में दो दिन के अंदर दो पुलिस अफसरों की हत्या… पहले अररिया, अब मुंगेर में मर्डर से सनसनी

मुंगेर
मुंगेर में एक और ASI की हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक ASI विवाद सुलझाने के लिए पुलिस टीम के साथ नंदलालपुरा इलाके में पहुंचे थे. वहां दो परिवारों में झगड़े की खबर थी. जानकारी मिलने के बाद ASI संतोष कुमार अपनी टीम लेकर दोनों पक्षों से बात करने पहुंचे थे.
इसी दौरान विवाद बढ़ा तो तभी किसी अज्ञात शख्स ने ASI संतोष कुमार पर तेज धार वाले हथियार से सिर पर हमला कर दिया. हमले में ASI गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हालत ऐसी हो गई कि उन्हें पटना रेफर करना पड़ा. लेकिन ASI को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने संतोष कुमार की मौत की पुष्टि की है.
दो पहले भी हुई थी ASI की हत्या
अभी 2 दिन पहले की ही बात है, जब बिहार के अररिया में भी एक ASI पर हमला किया गया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये वारदात अररिया के लक्ष्मीपुर गांव में ASI अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. वो एक अपराधी को पकड़ने गए थे तभी ASI राजीव कुमार पर ग्रामीणों ने अपराधी को बताने के लिए उन पर हमला कर दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी.
सिर पर किया था हमला
जानकारी के अनुसार घायल एएसआई संतोष कुमार भभुआ के रहने वाले हैं जो डॉयल 112 पर डियूटी करते हैं. शुक्रवार शाम 7 बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली की आईटीसी नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं. इसी सूचना पर ASI संतोष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वह लड़ाई कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रहे थे कि तभी एक पक्ष द्वारा तेज धार हथियार से उनके सिर पर कई किया. जिसके कारण वे बुरी तरह जख्मी हो गए.
पुलिस के मुताबिक, हमले में चोटिल होने के बाद उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी अभिषेक आनंद सहित कई थाना की पुलिस निजी नर्सिंग पहुंचे थे. डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
You Might Also Like
बड़वानी :सिलावद के पास स्टेट हाइवे पर मजदूरों से भरी बस पलटी, मासूम की मौत
बड़वानी धुलेंडी की शाम जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर सेंधवा स्टेट हाइवे पर मजदूरों से भरी स्लीपर कोच...
आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई में युवक की हत्या
मोतिहारी मुंगेर में एएसआई की हत्या के बाद अब मोतिहारी में होली मिलन समारोह के दौरान एक युवक की हत्या...
होली के दूसरे दिन प्रसिद्ध पांच दिवसीय महादेव की होली की धूम सीहोर में, अघोरी भी शामिल हुए
सीहोर हर साल की तरह इस साल भी होली के दूसरे दिन देश भर में प्रसिद्ध पांच दिवसीय महादेव की...
सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जन्मदिन आज
सारण भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन कहे जाने वाले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का आज शनिवार (15 मार्च) को अपना...