विदेश

दो महीने की गर्भवती… चेहरे और सिर पर चोट के निशान, लॉस एंजेलिस में फ्रिज में मिली मॉडल की लाश

लॉस एंजिल्स
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रहने वाली 31 साल की मॉडल मेलिसा मूनी की उनके घर में हत्या कर दी गई थी । मेलिसा का शव उनके ही घर के रेफ्रिजरेटर से संदिग्ध हालत में मिली थी।पोस्टमॉर्टम में उनके शरीर की चोटों से सामने आया कि हत्या से पहले उनके साथ मारपीट की गई थी। पुलिस को मून का शव फ्रिज में खून से लथपथ हालत में मिला था। उनके मुंह में कपड़ा था और हाथ और पैर बांधे हुए थे।

दो महीने की गर्भवती भी थीं
उनके चेहरे, सिर, पीठ और बाएं हाथ के ऊपर गहरी चोट के निशान मिले थे। इतना ही नही वे दो महीने की गर्भवती भी थीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला था कि मेलिसा का गला भी घोंटा गया था।  टॉक्सिकोलॉजी की रिपोर्ट के में सामने आया कि उनके शरीर में बेंजॉयलेगोमनिन (benzoylecgonine), कोकेथिलीन (cocaethylene) और एथेनॉल (ethanol) भारी मात्रा में मौजूद थी। हालांकि, उनको क्यू, किसने और किस परिस्थितियों में मारा है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।

मेलिसा के iCloud पर एक अलर्ट मिला
मेलिसा की बहन जॉर्डिन पॉलीन जो कि एक मॉडल है, उन्होंने बताया कि मेरी बहन दो महीने की प्रेग्नेंट थी, में कल्पना भी नहीं कर सकती कि मेरी बहन किस हालात से गुजरी होगी, मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि अब वह इस दुनिया में नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान उन्हें मेलिसा के iCloud पर एक अलर्ट मिला है, जिससे उन्हें शक है कि किसी ने उनके डिवाइसेस को हैक कर लिया था और उसका इस्तेमाल कर रहा था। जिस के कारण हत्या करने वाले को मेलिसा की पल-पल की खबर थी।

 

admin
the authoradmin