असम और बिहार-मुजफ्फरपुर की दो लड़कियों में इंस्टाग्राम के जरिए हुआ प्यार, समलैंगिक विवाह के पहले लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दो लड़कियां समलैंगिक विवाह करना चाहती हैं। इनमें से एक असम से भागकर यहां पहुंची है। मामला थाना पहुंचा है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को जानकारी दे दी है। लेकिन, दोनों लड़किया घर नहीं जाना चाहती है। दोनों साथ रहना चाहती है। पूरे मामले में नगर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि जांच में दोनों लड़कियां खुद को बालिग बताई और समलैंगिक विवाह करने असम जा रही थी।
दोनों के परिजन को इस मामले की जानकारी दिया गया है। वही असम से आई लड़की के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। परिजन के आते ही आगे की करवाई किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर और असम की निवासी दो लड़कियों को सोशल मीडिया पर दोस्ती हुआ। देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगीं। अब दोनों ने एक दूसरे से मिलने का भी प्लान बनाया।असम निवासी लड़की घर से अपनी प्रेमिका से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंच गई। घर वालों को लगा कि दोस्त है इसलिए रहने आई है। बुधवार जब दोनों बैग में कपड़ा व अन्य सामान लेकर निकलीं तो मोहल्ला के कई लोगों को शक हो गया। इसके बाद दोनों को मोहल्ला में रोककर के स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाने लाकर दोनों से जब पूछताछ की गई तो दोनों ने एक दूसरे से प्यार करने की बात कही। इतना ही नहीं दोनों समलैंगिक विवाह करने पर अड़ गईं।
असम भाग रही थीं दोनों लड़कियां
दोनों का कहना है कि कहा कि दोनों बालिग हो गई हैं। आधार कार्ड भी पुलिस को दिखाया। इसके बाद पुलिस ने शहर की रहने वाली लड़की के परिजनों को भी सूचना दी गई। परिजन आए उन्होंने बताया कि अभी लड़की की उम्र 17 साल ही है। परिजन ने बताया कि उनकी बेटी ने दो दिन पहले आई लड़की को अपनी दोस्त बताया था और कहा कि वह दो दिन उसके साथ ही रहेगी। और आज अचानक पता चला है कि दोनों सामान लेकर असम भाग रही थीं। हमलोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और दोनों बच्चियों की काउंसलिंग करवाएं।
You Might Also Like
मध्यप्रदेश के 4327 छात्रों को लैपटॉप के लिए आज दस करोड़ रुपए दिए जाएंगे, हर बच्चे को 25-25 हजार रुपए दिए जाएंगे
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शुक्रवार 4 जुलाई को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन...
Su-30MKI फाइटर जेट अपग्रेड करने पर हजारों करोड़ खर्च करेगी
नई दिल्ली Su-30MKI Super-30 Project: पिछले 20-25 साल में डिफेंस सेक्टर में आमूलचूल बदलाव आए हैं. टेक्नोलॉजी में डेवलपमेंट के...
भारत 2036 में ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा, सऊदी अरब, तुर्किये भी मेजबानी की दौड़ में शामिल
अहमदाबाद ओलंपिक 2036 की मेजबानी को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। भारत इस वक्त ओलंपिक 2036 की...
मध्य प्रदेश में एक अक्टूबर से महंगा होगा टाइगर रिजर्व पर्यटन, दस प्रतिशत बढ़ तक जाएगी एंट्री फीस, विदेशियों को चुकानी होगी दोगुनी राशि
भोपाल एमपी में नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में घूमना एक अक्टूबर से महंगा हो जाएगा। सरकार ने मौजूदा प्रवेश...