औरंगाबाद
औरंगाबाद में दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार को देर रात औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड में रफीगंज-दनई-बराही पथ पर कोटवारा गांव के पास हुई। मरने वालों की पहचान रफीगंज के ललिता सिनेमा हॉल के पास के रहने वाले दिलीप चंद्रवंशी के पुत्र रौशन कुमार(30) एवं नुनिया टिल्हा निवासी मो. फारूक के पुत्र नौशाद (22) के रूप में की गई है। दोनों एक ही बाइक से बराही बाजार से रफीगंज आ रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक की विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें रौशन और नौशाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया
हादसे के तुरंत बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही घायल बाइकर को उसके परिजन इलाज के लिए लेकर कहीं चले गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रात में ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआई मिथिलेश कुमार, महेश पासवान, एएसआई बबनजीत कुमार, अवधेश सिह और डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचे। दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त करते हुए दोनों शवों को रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। मामले में पुलिस दूसरे बाइक के घायल चालक का पता लगाने में जुटी है लेकिन अभी उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
रौशन कपड़े की दुकान चलाता था
जानकारी के अनुसार मृतक रौशन और नौशाद अपने घर की बहनों के इकलौते भाई थे। रौशन बराही बाजार में कपड़े की दुकान चलाता था। वही नौशाद बराही में पैथोलॉजी जांच केंद्र चलाता था। दोनों सोमवार को देर शाम अपनी-अपनी दुकान बंद कर एक ही बाइक से वापस अपने घर रफीगंज लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों युवकों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है। वही हादसे के बाद मृतकों के परिवार में हाहाकार मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
You Might Also Like
सरकारी खजाने को लूट रहे सत्ता में बैठे लोग : तेजस्वी यादव
पटना बिहार में इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति के अध्यक्ष व राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने फिर...
मंत्री जीतनराम मांझी ने इंडिया गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को समन्वय समिति का नेता चुने जाने पर उठाए सवाल
पटना हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इंडिया गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव...
हेमंत सोरेन ने गुड फ्राइडे के अवसर पर लोगों से ईसा मसीह के मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की
रांची झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुड फ्राइडे के अवसर पर लोगों से ईसा मसीह के मूल्यों और आदर्शों...
मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले 24 घंटों के लिए तेज आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की
पटना बिहार में इस वक्त आसमान से राहत के बजाय आफत की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने...