कारोबार

TVS Motor ने Pep+ का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया

नई दिल्ली
TVS Motor Company ने अपने पॉप्युलर स्कूटर Scooty Pep+ का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने पोंगल के त्योहार से ठीक पहले यह एडिशन लॉन्च किया है। इस स्कूटर को 56,085 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

क्या है इस एडिशन की खूबियां
स्कूटी पेप प्लस का मूधल कढ़ल एडिशन सिर्फ लिमिटेड समय के लिए ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह नया एडिशन तमिल लोगो और नई कलर स्कीम के साथ आता है। इसके अलावा इसमें कोई मकैनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इस एडिशन की सेल फिलहाल सिर्फ तमिलनाडु में होगी।

इंजन और पावर
इस स्कूटर में 87.8cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन ईको थर्स्ट टेक्नॉलजी के साथ आता है। इस टेक्नॉलजी से न केवल फ्यूल इकॉनमी बेहतर होती है बल्कि स्कूटर का पिकप परफॉर्मेंस भी बढ़ता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस स्कूटी में CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

admin
the authoradmin