Latest Posts

देश

TTE पर महिला यात्री ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, क्लीनचिट देने को GRP अधिकारी ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथ गिरफ्तार

7Views

मुरादाबाद
पिछले वर्ष 14 नवंबर को दिल्ली के आनंद विहार से सुल्तानपुर की यात्रा के दौरान चेकिंग में एक महिला बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ी गई थी। उसका पटियाला पंजाब निवासी टीटीई कोमल कृष्ण ने चालान कर दिया था। महिला ने टीटीई पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की विवेचना दरोगा चंद्रपाल कर रहे थे। इसी मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने के नाम पर दरोगा चंद्रपाल ने टीटीई से डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। टीई कोमल कृष्ण की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम प्रभारी इंस्पेक्टर वीके सिंह, इंस्पेक्टर नवल मारवाह, इंस्पेक्टर राकेश चौधरी ने दरोगा की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। रिश्वत देने के लिए उसे रेलवे स्टेशन के पास बुलाया गया। टीटीई कोमल कृष्ण ने जैसे ही उसे 20 हजार रुपये की रिश्वत दी। मौके पर मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। टीम के शिकंजे में आते ही दरोगा सर्दी में पसीना-पसीना हो गया। उसने टीम के सदस्यों से पानी भी मांगा।
 

admin
the authoradmin