भिंडी फ्राई बनाने के लिए आजमाएं ये सिंपल रेसिपी, स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाट जाएंगे लोग

अगर आप भी ढाबे के खाने के जबरदस्त स्वाद के दीवाने हैं, तो आज हम आपके लिए लाए हैं ढाबा स्टाइल भिंडी फ्राई की आसान और मजेदार रेसिपी (Dhaba Style Bhindi Fry Recipe)। यह भिंडी कुरकुरी, मसालेदार और इतनी स्वादिष्ट बनती है कि एक बार खाने के बाद इसे बार-बार बनाने का मन करेगा। तो बिना देर किए जानिए इसे बनाने का आसान तरीका।
ढाबा स्टाइल भिंडी फ्राई बनाने के लिए आजमाएं ये सिंपल रेसिपी, स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाट जाएंगे लोग
कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
250 ग्राम भिंडी (बारीक लंबी कटी हुई)
2 बड़े चम्मच बेसन (चने का आटा)
1 बड़ा चम्मच चावल का आटा (अधिक कुरकुरी बनाने के लिए)
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
1 छोटा चम्मच गरम मसाला
½ छोटा चम्मच चाट मसाला
½ छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
1 छोटा चम्मच कसूरी मेथी
नमक स्वादानुसार
तलने के लिए तेल
विधि :
सबसे पहले भिंडी को अच्छे से धोकर सुखा लें।
इसे लंबा और पतला काट लें, ताकि तलने पर यह अच्छी तरह से क्रिस्पी बने।
फिर एक बड़े बाउल में कटी हुई भिंडी डालें।
इसमें बेसन, चावल का आटा, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला, अमचूर पाउडर, कसूरी मेथी और नमक डालें।
इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं, ताकि भिंडी पर मसाले अच्छे से कोट हो जाएं।
इसके बाद कड़ाही में तेल गरम करें।
जब तेल अच्छी तरह गरम हो जाए, तो धीमी आंच पर भिंडी को डालें और गोल्डन ब्राउन व क्रिस्पी होने तक तलें।
जब भिंडी कुरकुरी हो जाए, तो इसे निकालकर टिशू पेपर पर रखें, ताकि एक्स्ट्रा तेल निकल जाए।
अब ऊपर से थोड़ा चाट मसाला छिड़कें और गर्मागर्म पराठे या रोटी के साथ परोसें।
फिर इसे हरी चटनी या दही के साथ सर्व करें।
इसे भिंडी चाट की तरह बनाना चाहें, तो ऊपर से कटे हुए प्याज, हरा धनिया और नींबू का रस डाल सकते हैं।
यह दाल-चावल, रोटी-सब्जी के साथ भी बेहतरीन लगती है।
You Might Also Like
आज बनाये पालक मूंग दाल डोसा
अगर आप कुछ पौष्टिक और हेल्दी तलाश रहे हैं, तो पालक मूंग दाल डोसा एक बढ़िया ऑप्शन है। ये एक...
Apple को लेकर अफवाहों का दौर गर्म, iPhone 17 Pro Max की जगह पर iPhone 17 Ultra होगा लॉन्च
नई दिल्ली Apple को लेकर अफवाहों का दौर गर्म रहता है। खासतौर पर जब नया आईफोन लॉन्च होने को हो,...
Apple iOS 19 में होगें नए फीचर्स और स्मार्ट AI
नई दिल्ली Apple ने पिछले साल iOS 18 को एक बड़े अपग्रेड के रूप में पेश किया था, लेकिन अब...
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी पर लगेगा सितारों का मेला
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 22 मार्च से आगाज हो रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स...