कानपुर से झारखंड-राजस्थान का सफर अब होगा सुगम, 3 अगस्त से नई ट्रेन सेवा शुरू

कानपुर
रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब कानपुर से झारखंड और राजस्थान का सफर पहले से ज्यादा सुगम होगा। रेलवे ने एक नई साप्ताहिक ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला लिया है, जो गोविंदपुरी, फतेहपुर और इटावा जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन 3 अगस्त से नियमित रूप से दौड़ेगी, जबकि 26 जुलाई को इसका उद्घाटन होगा।
भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश, झारखंड और राजस्थान के यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। कानपुर से झारखंड और राजस्थान के बीच अब एक नई साप्ताहिक ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। यह ट्रेन गोड्डा (झारखंड) से दौराई (राजस्थान) तक चलाई जाएगी और गोविंदपुरी, फतेहपुर व इटावा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर इसका ठहराव रहेगा।
इस ट्रेन का उद्घाटन 26 जुलाई को किया जाएगा, जब यह एक विशेष उद्घाटन रेलगाड़ी के रूप में गोड्डा से दौराई की ओर चलेगी। इसके बाद इसका नियमित संचालन 3 अगस्त से शुरू होगा।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, इस साप्ताहिक गाड़ी का नंबर 19603/19604 होगा और इसका नाम गोड्डा-दौराई साप्ताहिक एक्सप्रेस रहेगा। ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें-
2 द्वितीय एसी कोच
3 तृतीय एसी कोच
3 इकोनॉमी कोच
1 पैंट्रीकार
7 स्लीपर कोच
4 सामान्य कोच
1 एसएलआर और 1 एसएलआरडी कोच शामिल हैं।
यह ट्रेन झारखंड और राजस्थान को सीधे रेल नेटवर्क से जोड़ते हुए बीच के यात्रियों के लिए भी एक नया विकल्प बनेगी। इससे खासकर उन यात्रियों को राहत मिलेगी जो लंबे समय से इस रूट पर सीधी ट्रेनों की कमी का सामना कर रहे थे।
साथ ही, रेलवे ने एक और खुशखबरी दी है। अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस, जो सप्ताह में दो दिन सेंट्रल स्टेशन के रास्ते गुजरती है, अब राजगीर स्टेशन तक चलेगी। यह विस्तार 25 जुलाई (राजगीर से) और 28 जुलाई (अहमदाबाद से) लागू होगा।
You Might Also Like
हाईटेंशन तार बना मौत का फंदा: मां-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत
जौनपुर थाना जफराबाद क्षेत्र के उत्तरगांवा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे...
प्रदेशभर में एक ही पाली में हुई आरओ-एआरओ परीक्षा, 2382 केंद्रों पर कड़ी निगरानी
लखनऊ यूपी के सभी जिलों में रविवार को आरओ-एआरओ परीक्षा एक साथ आयोजित की गई। यह पहली बार है कि...
पिकनिक की खुशी मातम में बदली: नहाते वक्त बांध में डूबा धर्मेंद्र, 13 घंटे बाद मिला शव
झांसी रविवार सुबह करीब 6 बजे सुकुवां ढुकुवां बांध से पिकनिक मनाने गए युवक धर्मेंद्र अहिरवार का पुलिस ने शव...
यूपी पंचायत चुनाव पर संशय: पंचायतीराज विभाग ने चुनाव टालने की सिफारिश की
लखनऊ उत्तर प्रदेश में इस बार पंचायत चुनाव तय समय पर नहीं होने की पूरी संभावना है, क्योंकि शासन स्तर...