कानपुर
कानपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया. यहां आधी रात को कपलिंग टूटने से गोरखपुर से मुंबई जा रही कुशीनगर एक्सप्रेस दो भागों में बंट गई. इसके बाद ट्रेन पुखरायां स्टेशन पर करीब चार घंटे खड़ी रही. बाद में सुधार के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. कपलिंग के तहत ट्रेन के दो कोचों को आपस में जोड़ा जाता है. यही कपलिंग टूटने से कल रात कुशीनगर एक्सप्रेस आधे हिस्से में बंट गई.
बताया जा रहा है कि एक कोच की कपलिंग टूटने से डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए थे. कपलिंग टूटने वाले कोच को हटाकर फिर जोड़ा गया और ट्रेन को करीब चार घंटे बाद रवाना किया गया. 8 साल पहले इसी स्टेशन (पुखरायां) पर ट्रेन पलटने से भीषण दुर्घटना हुई थी. गनीमत रही कि इस बार कोई हादसा नहीं हुआ.
रात 3 बजे की है घटना
कुशीनगर एक्सप्रेस गोरखपुर से मुंबई जा रही थी. तभी रात 3 बजे के करीब कानपुर के पुखरायां स्टेशन से पहले वो दो हिस्सों में बंट गई. दरअसल, इसके S-2 कोच की कपलिंग टूट गई थी जिससे वो ट्रेन से अलग हो गया. आगे के डिब्बे ट्रेन स्टेशन पर आकर खड़े हो गए जबकि पीछे के कुछ वहीं पर डिब्बे छूट गए.
आधी रात को एक्सप्रेस ट्रेन को दो भागों में बांटा देखकर स्टेशन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद इंजन से पीछे वाली ट्रेन को भी स्टेशन की दूसरी पटरी पर लाया गया. फिर S-2 कोच के यात्रियों दूसरे कोच की सीटों पर सेट किया गया और उन्हें गंतव्य तक भेजा गया.
You Might Also Like
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने गोरखपुर में सैनिक स्कूल का लोकार्पण किया
गोरखपुर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। 49 एकड़ क्षेत्र में...
बिना चिंता कराइए इलाज, पैसा देगी सरकार: योगी
गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने पहुंचे लोगों को आश्वस्त...
मुजफ्फरनगर में होटलों पर ‘नेमप्लेट’ का मुद्दा फिर गर्माया, स्वामी यशवीर महाराज ने दी चेतावनी
मुजफ्फरनगर जिले में एक बार फिर होटलों पर नेम प्लेट का मुद्दा गरमा गया है। जिसके चलते स्वामी यशवीर महाराज...
यूपी के अयोध्या में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली
अयोध्या अयोध्या में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की एक और घटना सामने आई है. इस मामले में भी लड़की अनुसूचित...