30 साल सेवा के बाद रिटायर हुआ ट्रेन का इंजन! रानी कमलापति स्टेशन पर सजा गौरवशाली इतिहास

भोपाल
1991 में चलने वाली ट्रेन का इंजन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर विरासत के रूप में रखा जाएगा। रानी कमलापति स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक पुरानी NG LOCO No 514 (ZDM5) को रेलवे की धरोहर के रूप में सहेजा गया है। यह 22 टन का इंजन, जो कभी धौलपुर में चलता था, 3 जून 1991 को शुरू हुआ और 1 अप्रैल 2019 को बंद हो गया। लगभग 30 साल बाद ये इंजन रिटायर हुआ है। इसे 3 नवंबर 2023 को विरासत का दर्जा मिला। रेलवे का कहना है कि यह इंजन रेलवे के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
2025 को धौलपुर से लाया गया था
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, NG LOCO No 514 को 23 जुलाई 2025 को धौलपुर से लाया गया था। यह इंजन छोटी लाइन (नैरो गेज) पर चलता था। छोटी लाइन में रेल की पटरियां सामान्य रेल की तुलना में कम दूरी पर होती हैं। इनकी दूरी 762MM होती है।
30 मार्च 2023 को की थी आखिरी यात्रा
इस इंजन ने अपनी आखिरी यात्रा 1 अप्रैल 2019 को धौलपुर से तांतपुर-मथुरा के बीच की थी। हालांकि, यह कुछ समय बाद तक चालू रहा। इसने आखिरी बार 30 मार्च 2023 को काम किया और 1 अप्रैल 2023 को इसे आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया। वैक्यूम डीजल NCR LOCO शेड इस इंजन की देखभाल करता था। 3 नवंबर 2023 को इसे विरासत का दर्जा मिला। रेलवे अधिकारियों ने कहा, 'इसकी सुरक्षा से रेलवे के इतिहास को बचाए रखा जा सकेगा।' PRO नवल अग्रवाल ने कहा, 'यह रेलवे के तकनीकी इतिहास को दर्शाता है।'
You Might Also Like
भोपाल में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, यासीन के सोशल मीडिया से मिले चौंकाने वाले सुराग
भोपाल पार्टियों में नशे की लत लगाकर युवतियों से शोषण और युवकों से ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का सरगना यासीन...
MP में मौसम का कहर: भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन समेत 35 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट
भोपाल मध्यप्रदेश में मानसून ने पूरी ताकत के साथ दस्तक दे दी है। रविवार, 27 जुलाई 2025 को प्रदेश में...
मध्य प्रदेश में पिछले 20 महीनों में 325 से अधिक IAS अधिकारियों का तबादला हुआ
भोपाल पिछले 20 महीनों में राज्य में 325 से ज्यादा IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय और...
इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के खुले गेट, नर्मदा में स्नान और बोटिंग पर प्रतिबंध
खंडवा नर्मदा घाटी के उपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश और बरगी तथा तवा बांध के गेट खुलने से जिले...