मनोरंजन

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘अनदेखी सीजन 2’ का ट्रेलर, मनाली में खतरनाक अपराध के इर्द-गिर्द घूमती कहानी

209Views

ओटीटी पर क्राइम रोमांचक थ्रिलर की लिस्ट में 'अनदेखी सीजन 2' का प्रोमो लॉन्च हुआ है, जिसमें कहानी मनाली के बीचोंबीच स्थित अनदेखी एक खतरनाक अपराध के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक भयानक रात की कहानी है। अपराधी और जस्टिस की चाह रखने वालों के बीच चूहे बिल्ली की दौड़ मच जाती हैं। ओटीटी पर क्राइम रोमांचक थ्रिलर की लिस्ट में 'अनदेखी' दर्शकों का काफी पसंद आई और अब 'अनदेखी सीजन 2' बहुत जल्द पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार है। रोमांचक थ्रिलर वेब सीरीज 'अनदेखी' सीजन 2 के साथ अपने दर्शकों के सामने फिर से आ रहा है। दूसरे सीजन में इस शो की कहानी जबरदस्त मोड़ लेती हुई नजर आएगी। 'अनदेखी सीजन 2' का प्रॉडक्शन अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने बनिजय एशिया के साथ मिलकर किया है और इसका निर्देशन आशीष आर शुक्ला ने किया है जो 4 मार्च को रिलीज किया जाएगा। मनाली के बीचोंबीच स्थित अनदेखी एक खतरनाक अपराध के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक भयानक रात की कहानी है। अपराधी और जस्टिस की चाह रखने वालों के बीच चूहे बिल्ली की दौड़ मच जाती हैं। 'सीजन 1' डीएसपी घोष (दिब्येंदु भट्टाचार्य) के साथ एक अहम पॉइंट पर खत्म हुआ था और तेजी (आंचल सिंह) एक बहुत ही गंभीर कोयल (अपेक्षा पोरवाल) को रिंकू (सूर्य शर्मा) के चंगुल से बचाने की कोशिश कर रही थी। यह सीजन पोरवाल के किरदार के साथ-साथ सभी के बीच बदलती डायनामिक्स पर फोकस्ड है। प्रोमो में कुछ नए चेहरे (नंदीश संधू, मेयांग चांग और तेज सप्रू) नजर आए, जिनके आने से इस सीजन के प्रति लोगों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। प्रत्येक किरदार अपने स्वार्थी उद्देश्यों से प्रेरित हैं, जो पॉवर, रिवेंज, और प्यार की इस कहानी के साथ एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में लग जाते हैं।

admin
the authoradmin