देश

किसानों के पंजाब में लगे जाम से अंबाला का यातायात प्रभावित, पुलिस ने सुविधा के लिए रूट किए डायवर्ट

2Views

 अंबाला

पंजाब में धान की धीमी खरीद के विरोध में जगह-जगह लगने वाले जाम का असर अंबाला में भी देखने को मिला रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों की परेशानी को देखते हुए रूट डायवर्ट कर दिए है। एक ओर जहां शाहबाद से साहा चौक व साहा से होकर पंचकूला की तरफ तो अंबाला सिटी बलदेव नगर के पास से पंजोखरा साहिब से होकर पंचकूला की तरफ से रूट डायवर्ट कर दिया है।

बैरिकेड्स लगाकर वाहन चालकों को पुलिस अधिकारी डायवर्ट मार्ग के बारे में जानकारी दे रहे हैं। दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य मार्गों को रोकने का ऐलान किया था। किसान संगठन का कहना था कि बार-बार मांग उठाए जाने के बाद भी धान खरीद कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ है। किसानों द्वारा सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक यह जाम लगाया जाना है।

 

admin
the authoradmin