ट्रेड डील फाइनल … भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की शर्तों पर बनी सहमति, ऐलान की तारीख भी आई

नई दिल्ली
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की शर्तें तय हो गई हैं। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक इस व्यापार समझौते की घोषणा 8 जुलाई तक की जा सकती है। इंडिया टुडे ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि दोनों पक्षों के बीच सभी शर्तों को लेकर सहमति बन गई है।
इस बीच वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में एक भारतीय दल बातचीत और समझौते को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को अमेरिका के दौरे पर पहुंचे हैं। इस बातचीत के बाद ट्रंप द्वारा टैरिफ लागू करने के लिए दिए गए 90 दिनों के डेडलाइन के खत्म होने से पहले भारत अमेरिका के साथ बड़ा समझौता कर सकता है।
गौरतलब है कि ट्रंप ने अमेरिका के लिए मुक्ति दिवस की घोषणा करते हुए भारत समेत दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर पारस्परिक शुल्क लगाने की घोषणा की थी। हालांकि बाद में ट्रंप ने इस फैसले पर रोक लगाते हुए इन देशों को 90 दिनों की मोहलत दी थी। इस दौरान ट्रंप का उद्देश्य अन्य देशों द्वारा अमेरिका पर लगाए जाने वाले शुल्कों को घटाने पर मजबूर करना और कुछ अच्छे व्यापार सौदे करना है, जिससे अमेरिका को लाभ हो सके।
ट्रंप ने भी दिए हैं संकेत
इससे पहले ट्रंप ने भी भारत संग जल्द ही ट्रेड डील फाइनल होने के संकेत दिए थे। ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता हो सकता है। ट्रंप ने चीन संग व्यापार समझौते को लेकर भी अच्छी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि कई देशों के साथ अमेरिका ने बातचीत बंद कर दी है। इसके बाद इन देशों को ट्रंप के टैरिफ से रियायत मिलने की उम्मीद कम है।
You Might Also Like
भारी बारिश से केदारनाथ यात्रा रोक दी गई, मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में भूस्खलन से रास्ता बंद
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते बड़े पैमाने पर मलबा और पत्थर गिरने से केदारनाथ यात्रा एक बार फिर...
रैपिडो पर महाराष्ट्र सरकार की सख्ती! परिवहन मंत्री बोले– अवैध सेवाएं नहीं चलेंगी
मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में रैपिडो ऐप के अवैध संचालन पर कड़ा रुख अपनाया है। राज्य के परिवहन मंत्री...
डानी समूह की ओर से यात्रियों को दिया गया बड़ा तोहफा, एयरपोर्ट लाउंज एरिया में अब यात्रियों की डायरेक्ट एंट्री
नई दिल्ली एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की लाउंज में डायरेक्ट एंट्री होगी। अडानी समूह की ओर से यात्रियों को यह...
पीएम किसान की अगली किस्त का काउंटडाउन शुरू, अगर नहीं संभले तो उड़ जाएंगे पैसे
नई दिल्ली पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं अभी तक किस्त जारी नहीं हुई है। सरकार ने अभी इसकी कोई...