रतलाम-नीमच रेल सेक्शन पर ट्रैक डबलिंग का कार्य अंतिम चरण में, 29-30 जुलाई को चार ट्रेनें रद्द/विलंबित

रतलाम
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल अंतर्गत रतलाम-नीमच रेलखंड पर रेल यातायात को अधिक सुगम और तेज़ बनाने के लिए दोहरीकरण कार्य तेजी से जारी है. इसी क्रम में ढोढर और दलौदा स्टेशनों के मध्य ट्रैक डबलिंग के कार्य हेतु रेलवे द्वारा ब्लॉक लिया जा रहा है. इस तकनीकी कार्य के चलते कुछ रेलसेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी.
इस अस्थायी ब्लॉक का सीधा असर रतलाम-उदयपुर सिटी रेलसेवा पर पड़ा है. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 19327, जो सामान्यतः रतलाम से उदयपुर सिटी के लिए संचालित होती है, वह 28 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक रतलाम के स्थान पर नीमच से रवाना होगी. इसका अर्थ है कि यह रेलसेवा रतलाम से नीमच के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
रतलाम रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया 29 जुलाई तक यमुना ब्रिज से चलने वाली गाड़ी संख्या 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्सप्रेस, नीमच रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। नीमच से रतलाम के बीच कैंसिल रहेगी।
30 जुलाई तक रतलाम से चलने वाली गाड़ी 19327 रतलाम उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, नीमच से चलेगी। रतलाम से नीमच के बीच कैंसिल रहेगी।
रतलाम से आगे नहीं जाएगी उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्या 69231 उज्जैन चित्तौड़गढ़ मेमू 30 जुलाई तक रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच कैंसिल रहेगी। 30 जुलाई तक चित्तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 69232 चित्तौड़गढ़ उज्जैन मेमू रतलाम से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी। चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच कैंसिल रहेगी।
तीन दिन के लिए आंशिक रद्दीकरण, फिर बहाल होगी सेवा
रेलवे प्रशासन द्वारा यह निर्णय दोहरीकरण कार्य को समय पर और सुरक्षित रूप से पूर्ण करने के उद्देश्य से लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति और संख्या में बढ़ोतरी होगी, जिससे यात्रियों को भविष्य में बेहतर सुविधा मिल सकेगी. हालांकि, फिलहाल कुछ यात्रियों को असुविधा हो सकती है. रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि यात्रा से पूर्व अपने रेल कार्यक्रम की जानकारी अवश्य लें. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन या नजदीकी स्टेशन से अद्यतन समय-सारणी की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. यह आंशिक रद्दीकरण केवल तीन दिनों के लिए है, जिसके बाद सेवा सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएगी.
यात्रियों से सहयोग की अपील, वैकल्पिक व्यवस्था का भरोसा
रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया है. साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस आवश्यक आधारभूत कार्य में सहयोग करें, जिससे निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से और बिना किसी बाधा के पूर्ण किया जा सके. रेलवे प्रशासन का मानना है कि यह परिवर्तन अल्पकालिक है, लेकिन इसका दीर्घकालिक लाभ यात्रियों को लंबे समय तक मिलेगा.
You Might Also Like
अत्यधिक वर्षा के चलते 30 जुलाई को भोपाल के सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश
भोपाल मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन...
मध्य प्रदेश के आशापुरी गांव में 900 साल पुराने भूतनाथ महादेव मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाएगा
रायसेन विश्व प्रसिद्ध भोजपुर शिव मंदिर से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित आशापुरी गांव गुमनामी से बाहर निकलने...
भोपाल में हरीयाली तीज की धूम, हरे परिवेश, झूले और गीतों से गूंजा सेलिब्रेशन हॉल
भोपाल. अवधपुरी की महिलाओं ने सावन के इस पावन महीने में हरियाली तीज महोत्सव को पारंपरिक उल्लास, गीत-संगीत और सांस्कृतिक...
मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जनजीवन अस्त-व्यस्त
भोपाल, मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है और उसका असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है। नदी-नालों से...