आज छत्तीसगढ़ को 10वीं गारंटी देंगे CM केजरीवाल, स्कूल-हेल्थ-रोजगार के क्षेत्र में करेंगे काम
रायपुर
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज बस्तर दौरे पर रहेंगे। जगदलपुर में आम सभा को संबोधित करेंगे। इसी मंच से वे अपनी 10वीं चुनावी गारंटी देंगे। इससे पहले रायपुर दौरे के दौरान उन्होंने 9 गारंटी दी थी। अपने अगले प्रवास के दौरान 10वीं गारंटी की बात कही थी।
तय कार्यक्रम के मुताबिक दोनों दोपहर 12:15 को दिल्ली से विमान से निकलेंगे को करीब 2:30 बजे जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से करीब 3 बजे लालबाग मैदान में आयोजित आम सभा में जाएंगे। फिर शाम 4 बजे में जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल और पंजाब के सीएम मान के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस और वहां से सभा स्थल तक सैकड़ों जवानों की तैनाती की गई है।
'जिधर बस्तर, उधर सरकार'
केजरीवाल के दौरे से एक दिन पहले पार्टी प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा था कि, छत्तीसगढ़ में सरकार का रास्ता बस्तर से होकर गुजरता है। जिधर बस्तर, उधर सरकार होती है। झा के मुताबिक छत्तीसगढ़ और बस्तर की जनता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को मौका दिया है। अब हमें मौका दें।
झा ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ की तस्वीर और यहां के लोगों की तकदीर बदल दी जाएगी। स्कूल से लेकर हेल्थ और रोजगार के क्षेत्र में हम काम करेंगे।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़-रायपुर में कैफे में लगी आग, ऊपर के अस्पताल में मचा हड़कंप
रायपुर. राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव, तेलीबांधा के सामने स्थित एक कैफे में आज सुबह आग लग गई. सिप एंड...
छत्तीसगढ़-रायपुर के ऑफिस से 10 लाख की चोरी, 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 लाख की सामग्री जब्त
रायपुर। राजधानी के एक ऑफिस में 10 लाख रुपये की नगदी चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है....
छत्तीसगढ़-बालोद में कोहरे में हाइवा वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 लोग गंभीर रूप से घायल
बालोद. हाइवा वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो...
छत्तीसगढ़-बिलासपुर में चलती स्कूटी में अचानक लगी आग, तीन सवारों ने मुश्किल से बचाई जान
बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर में हाईकोर्ट रोड स्थित छतौना मोड़ के पास चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई. हादसे के...