सड़क हादसे में तीन की मौत,इंजन की बाडी तोड़कर निकाले ड्राइवर और क्लीनर की लाश
दुर्ग/पाटन
दुर्ग जिले के ग्राम तर्रा में हुई सड़क दुर्घटना में फंसे ट्रक को 12 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं निकाल पाया गया है। जबकि इस घटना में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं ड्राइवर और क्लीनर की बाडी को शुक्रवार सुबह ट्रक के इंजन को काटकर निकाला गया। ग्राम में अभी भी काफी भीड़ लगी हुई है।
रात को एक जेसीबी और हाईड्रा की मदद से घर के अंदर फंसी हुई ट्रक को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन वह प्रयास भी असफल रहा। बड़ी वाली हाइड्रा पुलिस मंगा रही है। अभी तक ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं अब ग्रामीण यह कह रहे हैं कि जब तक घर जो टूटे हुए हैं उसका मुआवजा ना दे तब तक ट्रक को यहां से निकालने नहीं देंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल करीब 10.30 बजे लोहरसी की तरफ से एक ट्रक आ रही थी जो अनियंत्रित होकर बिजली खंभा को तोड़ते हुए गोवर्धन यदु के घर में जा घुसी। घर के तीन दीवार को तोड़कर ट्रक का इंजन पूरी तरह से अभी तक फंसा हुआ है। जिस समय ट्रक घर के अंदर घुसी उस समय सभी घरवाले पीछे के कमरे में थे इस कारण वे सब सकुशल हैं। लेकिन मेडिकल दुकान में रखे सभी सामान टूट गए। इससे मकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस मौके पर मौजूद है।
You Might Also Like
राजनांदगांव में प्रेमिका ने किया झगड़ा तो प्रेमी ने मारा चाकू, प्रेमिका अस्पताल में भर्ती
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से...
युवक की रातभर बेदम पिटाई से मौत, धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने पीटा
धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में युवक की रातभर बेदम पिटाई से उसकी मौत हो गई. धान चोरी करने वाले...
बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की कर दी हत्या
दंतेवाड़ा बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी. हालांकि अब तक मामले की अधिकारिक पुष्टी नहीं...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आरक्षण को लेकर डेडलाइन तय, एक सप्ताह के भीतर करानी होगी आरक्षण की प्रक्रिया, आदेश जारी
रायपुर छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए डेडलाइन तय कर दी गई है. इसके लिए...