छत्तीसगढ़

भैरमगढ़ के एक ही परिवार के तीन बच्चे जापानी बुखार से मिले पीड़ित, सुधार के बाद डिस्चार्ज

28Views

बीजापुर

भैरमगढ़ के सबसे अंदरुनी क्षेत्र पिनकोड़ा में रहने वाले एक ही परिवार के तीन बच्चे जापानी बुखार से पीड़ित मिले हैं। इन बच्चों का उपचार पहले मलेरिया का उपचार किया जा रहा था। तबीयत ठीक नहीं होने पर जब जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया तो जांच में जापानी बुखार का पता चला। मेकॉज के डॉक्टरों ने डेढ़ वर्ष केबच्चे को करीब 48 घंटों तक वेंटिलेटर पर रखकर उपचार किया, 15 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद तीनों बच्चों की स्थिति में सुधार के बाद उन्हें 26 जून को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पिनकोड़ा में रहने वाले ग्रामीण मन्नू के ढेड़ वर्ष के पुत्र राहुल का स्वास्थ्य खराब होने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के दौरान बच्चे को झटके आने के साथ ही मलेरिया, खून की कमी और सांस लेने मे दिक्कत का पता चला। बच्चे की हालत देख उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मेकॉज में डॉक्टरों ने बच्चे को तत्काल ही वेंटिलेटर पर रखा और अन्य जांच की गई तो उसमें जापानी बुखार की पुष्टि हुई। वहीं पिता मन्नू के साथ आए छह साल व तीन साल के अन्य दोनों बच्चों की भी जांच की गई। उनमें भी मलेरिया के साथ जापानी बुखार मिला। सभी का 15 दिनों का अस्पताल में इलाज किया गया, ठीक हो जाने के बाद सोमवार को छुट्टी दे दी गई।

admin
the authoradmin