सियासत

‘छीन लिए है जिन्होंने छप्पर, क्या भरोसा जन का उन पर ’: कमलनाथ

16Views

भोपाल

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि चुनाव से पहले अंतिम तिमारी में भाजपा प्रदेश की जनता को छलना चाह रही है। ‘छीन लिए है जिन्होंने छप्पर, क्या भरोसा जन का उन पर ’। इस लाइन को लिखकर सोशल मीडिया पर कमलनाथ ने भाजपा पर हमला बोला है।

नाथ ने लिखा है कि भाजपा सरकार अपने शासन काल की अंतिम तिमाही में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना लाकर जनता को छलना चाहती है। जिस भाजपा ने बेकारी, बेरोजगारी, महंगाई से न जाने कितने घर उजाड़ दिए हैं, वो किस मुंह से आवास की बात कर रहे हैं। घोषणाओं को लेकर भाजपा उपहास का विषय बन गई है। भाजपा की हर घोषणा जुमलों के महाकाव्य में एक नाया अध्याय बनकर जुड़ जाती है।

भाजपा का देश की आजादी में कोई बलिदान नहीं: कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने अमर शहीद आदिवासी जननायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शंकर शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश के लिए हर वर्ग ने अपना बलिदान दिया। आदिवासियों में तो कई ने आजादी की लड़ाई प्रमुखता के साथ लड़ी और शहीद हुए, लेकिन भाजपा के किसी भी नेता ने यह लड़ाई नहीं लड़ी। उनके पास एक भी ऐसा नाम नहीं है, जिसने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया है।

नाथ ने यह बात आदिवासी कांग्रेस द्वारा भोपाल में आयोजित शंकर शाह और रघुनाथ शंकर शाह के बलिदान दिवस पर कही। नाथ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ी है। उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में कांग्रेस और उसके नेताओं को योगदान रहा है। इसलिए ही जनजातियों के लोगों का विश्वास कांग्रेस के साथ बना हुआ है।

admin
the authoradmin