All Type Of Newsमध्य प्रदेशराज्य

क्रिप्टो कैंरेंसी के नाम ठगी करने वाले गिरफ्तार

सेमीनार कर बिटक्वाइन की तरह लाभ का देते थे लालच

29Views

भोपाल। क्रिप्टो कैंरेंसी के नाम ठगी करने वाले दो आरोपियों को भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। यह सेमीनार आयोजित कर लोगों को बिटक्वाइन की तरह लाभ का लालच देते थे। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने दावा किया है कि यह अभी तक 5 करोड़ रूपये की ठगी कर चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने वृहद स्तर पर फ्रॉड करने के लिये अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रेड क्रिप्टो 24 नाम से क्रिप्टो एक्सचेंज ही खड़ी कर दी। गिरफ्तार आरोपी त्रिलोक पाटीदार गोल्ड डेजर्ट कॉईन का मुख्य प्रमोटर बताया गया है। पुलिस ने यह खुलासा कटारा हिल्स निवासी राजेंद्र विराज सिंह वर्मा के आवेदन पर किया है। इसमें आरोप लगाया गया था कि सुमित जैन निवासी (दुबई फाउण्डर गोल्ड डेजर्ट काईन), अतुल जैन निवासी मण्डला एवं त्रिलोक पाटीदार निवासी भोपाल द्वारा बेवसाईट के माध्यम से गोल्ड डेजर्ट कॉईन में रूपये इन्वेस्ट कराने के नाम पर 01 लाख 15 हजार रूपये की धोखाधड़ी की गयी है।

वाधवानी ने बनाई फर्जी बेवसाइट
पुलिस के अनुसार दुर्गेश विहार निवासी अमरलाल वाधवानी ने ठगी के लिये वेबसाइट बनाई थी। यह बीकॉम पास यह व्यक्ति वेबसाइट डेवलपर का काम करता है। इसके साथ ग्राम बेहराबल, जिला शाजापुर निवासी त्रिलोक पाटीदार पिता रामबाबू पाटीदार को गिरफ्तार किया गया है। इन पर पर धारा 406, 420, 120(बी) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त 03 मोबाईल फोन मय सिमकार्ड के, 01 लेपटॉप, 01 पीसी जप्त किया गया हैं।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
इस घटना के खुलासे के बाद पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। इसमें लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। साथ ही बताया है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रतिदिन हजारों रूपये कमाने का लालच देकर अज्ञात क्रिप्टो एक्सचेंज में रूपये इन्वेस्ट करने के लिये कहा जाता है। इसके अलावा बहुत अधिक मुनाफा कमाने हेतु अधिक से अधिक अमाउण्ट को इन्वेस्ट करने के लिए उकसाया जाता है। फायनेंसियल जानकारी मांगता है तो उसके साथ अपनी बहुमूल्य जानकारी बिल्कुल भी साझा न करें एवं अपनी स्थानीय बैंक शाखा में जाकर सम्पर्क करें। वहीं सायबर क्राईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राईम के हेल्प लाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दी जा सकती है।

admin
the authoradmin