अलवर
राजस्थान के अजमेर जिले में एक महीने पहले ही लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश हुआ था। एक बार प्रदेश में ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। ताजा मामला अलवर जिले का है। यहां जिले के बानसूर के मीणा मोहल्ले में एक लुटेरी दुल्हन के भागने से पहले ही परिवार के लोगों ने उसे पकड़ लिया। लुटेरी दुल्हन के पकड़े जाने के बाद पूछताछ पर जो खुलासा हुआ वो हैरान करने वाला था। पता चला है कि जिस महिला को लोगों ने पकड़ा उसका पति पैसों के लालच में उसका खुद ही उसकी शादी करवाता था। आरोपी पति ने महिला की चार बार शादी करवा चुका है। इधर, आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पूछताछ जारी है।
ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला और उसके पति असम के रहने वाले हैं। आरोपियों को पता चला था कि उनकी राजस्थान के किसी गांव में एक युवक को दुल्हन चाहिए तो उन्होंने परिवार को असम बुला लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार से कहा कि हम भी दूल्हा ढूंढ रहे हैं। इसके बाद आरोपी महिला असम के माधुनी निवासी दीप्ति नाथ ने
हरिमोहन मीणा से शादी कर ली। पूरे रीति- रिवाज से शादी हुई। शादी में करीब 8 लाख रुपए खर्च किए। साढ़े तीन लाख रुपए दुल्हन के नाम असम में रहने वाले बालेता नलबारी को दिए गए। इसके बाद परिवार दुल्हन को लेकर अलवर आ गया।
15 दिन बाद बनाया भागने का पूरा प्लान
पीड़ित हरिमोहन मीणा ने बताया कि शादी के 15 दिन बाद ही दीप्ति भागने की फिराक में थी। 21 जून की दोपहर करीब 2 बजे जब वह घर के बाहर झाडू लगा रही थी तो शक हुआ। उससे पूछा भी कि इतनी दोपहर में कौन झाडू लगाता है तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके कुछ देर बाद ही एक कार उनके घर के बाहर आई और ड्राइवर ने हॉर्न दिया। इशारा मिलते ही दीप्ति घर से दौड़ी और कार में बैठ गई। लेकिन कार ड्राइवर के निकलने से पहले ही मेरे बड़े भाई हेमराम ने आनन फानन में अपनी पिकअप लगा दी, जिससे दोनों भागने में असफल रहे।
ऐसे खुला पूरा मामला
पकड़े जाने के बाद दोनों को लेकर पीड़ित परिवार थाने पहुंचा। पूछताछ की गई तो पता चला कि कार लेकर आया शख्स का नाम लोयकालिता है, वह महिला का पति है और वो अपनी पत्नी की ऐसी ही चार शादियां करवा चुका है। दोनों के दो बच्चे भी हैं। पीड़ित हरिमोहन का कहना है कि दीप्ति घर से रुपए और जेवरात लेकर फरार होने वाली थी। लेकिन, इससे पहले ही वो पकड़ गई।
You Might Also Like
राम जन्मभूमि केस हिंदुओं ने साक्ष्य के आधार पर जीता है, न कि आस्था के आधार पर: पीएन मिश्र
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पी.एन.मिश्र ने कहा कि रामजन्म भूमि केस पर निर्णय आए पांच साल हो...
मोदी रोजगार मेले में 71 हजार कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रोजगार मेले में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों तथा संगठनों में नवनियुक्त कर्मियों को...
महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली दिल्ली की महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के...
आप पार्टी के नेता केजरीवाल ने योजना के रजिस्ट्रेशन को लेकर जानकारी दी, इस पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में महिला सम्मान योजना और...