जिस तरह वास्तु का प्रचलन लोगों में काफी देखने को मिलता है, ठीक उसी तरह चीनी वास्तु जिसे फेंगशुई के नाम से जाना जाता है, वह भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। फेंगशुई और वास्तु दोनों के सिद्धांत, इंसान के जीवन को सफल व खुशहाल बनाने के लिए बहुत ही उपयोगी बताए गए हैं। कहते हैं कि इनके नियमों को अपनाकर व्यक्ति आसानी से उन्नति हासिल कर सकता है। आइए आज आपको फेंगशुई में बताई गई उस चीज़ के बारे में बताएंगे, जिसे घर में लाकर आप अपने जीवन में सफलता को पा सकते हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं, फेंगशुई कछुआ के बारे में। कहते हैं कि इसे घर में लाने से व्यक्ति के जीवन में सफलता और प्रगति आती है। यह अत्यंत शुभ फलदायी होने के साथ-साथ आयु को बढ़ाने वाला तथा जीवन में प्रगति के सुअवसर में वृद्धि करने वाला माना गया है। इतना ही नहीं कछुआ आपको जीवन में उन्नति के अनेक अवसर भी प्रदान करेगा, जिसके बारे में आपने कभी सोचा नहीं होगा।
अपार धन-समृद्धि पाने के लिए धातु का बना हुआ एक कछुआ लेकर उसे पानी से भरे एक पात्र में डालें। ऐसा करने के बाद इस पात्र को अपने घर के उत्तरी क्षेत्र में ले जाकर रख दीजिए। कछुए का यह उपाय आपको सुख-समृद्धि देने के साथ ही आपकी आयु में भी वृद्धि करेगा और इसके साथ-साथ आप आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
You Might Also Like
ऑफिस में भी वास्तु नियमों का रखे ध्यान, कोई नहीं रोक पाएगा तरक्की
नई दिल्ली प्राचीन हिंदू प्रणाली, वास्तु शास्त्र आज भी काफी लोकप्रिय है। रोजमर्रा के जीवन में लोग इसका पालन करते...
नई उम्मीदें और नए अवसर लेकर आता है नया साल
नया साल हर व्यक्ति के जीवन में नई खुशियां, नई उम्मीद और नए सपने लेकर आता है। उम्मीदों का यह...
प्रयागराज महाकुंंभ में मौनी अमावस्या पर होगा सबसे बड़ा स्नान, जानें इसका महत्व
प्रयागराज अगले साल 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा...
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शुभता और समृद्धि लता है केले का पेड़
वास्तु शास्त्र के अनुसार, केले का पेड़ (विशेषकर उसका पौधा) घर में शुभता और समृद्धि लाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण...