Latest Posts

देश

पंचायत चुनाव में इस कैंडिडेट को मिला महज 1 वोट, परिवार में ही थे 12 वोटर

15Views

गांधीनगर
गुजरात में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आए तो हर विजेता जश्न में दिखे और हारे हुए प्रत्याशी मायूस। लेकिन सबसे अधिक दुखी वह प्रत्याशी है, जिसे सिर्फ अपना ही वोट मिला। वापी जिले में सरपंच पद के लिए चुनाव लड़े इस उम्मीदवार का दुख इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि उसके परिवार में ही 12 वोटर हैं और किसी ने उस पर भरोसा नहीं जताया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,छरवाला गांव के संतोष हलपाती ने सरपंच पद पर चुनाव जीतने के लिए काफी जोर लगाया। उन्होंने काफी मेहनत की। हर घर जाकर वोट मांगा। लेकिन जब चुनाव के नतीजे सामने आए तो वह बेहद निराश हो गए। जब उन्हें पता चला कि चुनाव में उन्हें उनके अलावा किसी ने वोट नहीं दिया तो वह काउंटिंग सेंटर के पास रोने लगे। भावुक संतोष ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कम से कम पत्नी, सहित परिवार के सदस्यों ने तो जरूर वोट दिया होगा।

हलपाती ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख नहीं है कि वह चुनाव हार गए, लेकिन इस बात का बेहद कष्ट है कि परिवार के 12 लोगों में से किसी ने भी उऩके पक्ष में मतदान नहीं किया। टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संतोष ने कहा, ''चुनाव आता है और जाता है, लेकिन मुझे केवल एक वोट मिला, मेरे परिवार वालों ने भी मुझे वोट नहीं दिया।'' गुजरात निर्वाचन आयोग मंगलवार रात तक राज्य की 8,686 ग्राम पंचायतों में से 6,481 के चुनाव नतीजे घोषित किए। दो दिन पहले राज्य में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था। पंचायत चुनावों में उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से किस्मत आजमाते हैं न कि पार्टी के टिकट पर। हालांकि वे राजनीतिक दलों से संबद्ध हो सकते हैं। मतदान मतपत्रों के जरिए हुआ।

 

admin
the authoradmin